विराट कोहली (Virat Kohli): भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वैसे तो अकसर अपनी क्रिकेट में की गई उपलब्धियों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. हालाँकि, इस समय उनके ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है.
बात दें कि विराट मौजूदा समय में वैसे तो भारत में नहीं हैं लेकिन उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है और अब उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. इस समय विराट फिलहाल भारत में मौजूद नहीं हैं.
Virat Kohli पर दर्ज हुई FIR
दरअसल, विराट के रेस्टोरेंट के ऊपर बेंगलुरु पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है और अब उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है. बात दें कि कोहली क्रिकेट के अलावा बिजनेस भी करते हैं और इसी कड़ी में उन्होंने वन8 कम्यून नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं. ऐसे में उनके रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और इसकी जानकारी बेंगलुरु शहर के DCP ने दी है.
बता दें कि कोहली के इस रेस्टोरेंट के खिलाफ लोगों ने शिकायत की थी और बताया था कि उनके पब में देर रात तक पार्टी होती है और तेज गाने चलते हैं. ऐसे में दूसरे लोगों को इससे समस्या होती है और इसी वजह से उनके रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत की गई थी. इसी कड़ी में रेस्टोरेंट के मालिक विराट पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
क्या जेल जाएंगे विराट कोहली?
DCP ने इस बात की जानकारी दी है कि रात में देर तक गाने बजने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसी के चलते ये कार्रवाई के गई है. बेंगलुरु शहर में रात के 1 बजे तक ही रेस्टोरेंट खुलने के आदेश हैं लेकिन कुछ रेस्टोरेंट में रात 1:30 बजे तक खुले रहने की शिकायत मिली थी और इसी के कारण विराट के रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोहली जेल जाने वाले हैं? ऐसा बिल्कुल नहीं है कि विराट को जेल जाना पड़ेगा लेकिन उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
भारत में नहीं है Kohli
बता दें कि मौजूदा समय में विराट भारत में मौजूद नहीं हैं क्योंकि वे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद वे भारत आए और फिर टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में शामिल हुए. इसके बाद कोहली भारत से तुरंत लंदन के लिए रवाना हो गए क्योंकि उनकी बीबी और बच्चे वहीं पर हैं.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मतम, 34 खिलाडियों का हुआ निधन, भारतीय फैंस सहित गम में डूबे रोहित-कोहली