Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही खराब बल्लेबाजी का मुजायरा किया है. विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले घरेलू सीजन में भी कुछ खास बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं किया था.
वहीं पर्थ में जारी टेस्ट मैच में भी विराट कोहली (Virat Kohli) अपना असर दिखा पाने में नाकाम रहे. जिस कारण से अब रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें अंतिम के 4 टेस्ट मैचों के लिए बाहर करने का फैसला कर सकती है.
विराट कोहली पर्थ टेस्ट मैच में भी हुए बाहर
पर्थ के मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में महज 150 रनों का स्कोर बनाया. विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए खेली पहली पारी में महज 5 रनों का योग्यदान दिया. विराट कोहली के पर्थ टेस्ट मैच में किए गए इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेइंग 11 से बाहर करने की मांग भी काफी तेज हो गई है.
दूसरे पारी में फ्लॉप होने पर टीम मैनेजमेंट ले सकती है एक्शन
अगर विराट कोहली (Virat Kohli) पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी कुछ भी खास कर पाने में नाकाम होते है तो विराट कोहली को टीम मैनेजमेंट एडिलेड टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर करने का भी फैसला कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली (Virat Kohli) पहली पर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया से ड्रॉप हो सकते है.
विराट की जगह शुभमन गिल को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
टीम मैनेजमेंट अगर पर्थ टेस्ट मैच के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में होने वाले एडिलेड टेस्ट मैच में विराट कोहली को बाहर करने का फैसला करती है तो उनकी जगह पर टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दे सकती है. शुभमन गिल की बात करें तो पर्थ टेस्ट मैच में शुभमन प्लेइंग 11 से अपनी इंजरी के कारण बाहर है.