Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

फिर से भारतीय क्रिकेट में घट रहा Murali Vijay-Dinesh Karthik जैसा कांड, दोस्त ही छिनकर ले गया बीवी

फिर से भारतीय क्रिकेट में घट रहा Murali Vijay-Dinesh Karthik जैसा कांड, दोस्त ही छिनकर ले गया बीवी

Murali Vijay-Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट के दो सितारे मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के नाम से सभी परिचित है। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए खेला है और आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाया। वहीं, घरेलू क्रिकेट में ये दोनों तमिलनाडु के लिए खेलते थे।

मुरली विजय और दिनेश कार्तिक (Murali Vijay-Dinesh Karthik) की दोस्ती काफी गहरी थी लेकिन फिर इनके बीच कुछ ऐसा हुआ, जिससे इनके बीच तकरार हो गई और अब बातचीत भी नहीं होती है।

Murali Vijay-Dinesh Karthik क्यों बटोर रहे हैं सुर्खियां

Murali Vijay-Dinesh Karthik क्यों बटोर रहे हैं सुर्खियां

 

आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि मुरली विजय-दिनेश कार्तिक (Murali Vijay-Dinesh Karthik) के बीच पहले जो हुआ, वो जग जाहिर है, तो फिर अब ये दोनों फिर से क्यों ख़बरों में हैं। तो हम आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे इन दोनों की बात फिर से शुरू हो गई है।

दरअसल, X पर एक वरिष्ठ पत्रकार ने खुलासा किया है कि भारतीय क्रिकेट में फिर से मुरली विजय-दिनेश कार्तिक वाला कांड दोहराया जा सकता है। एक पूर्व क्रिकेटर अपने ही दोस्त क्रिकेटर की पत्नी के साथ रिश्ता शुरू करने जा रहा है। इसी वजह से मुरली और कार्तिक चर्चा में हैं, क्योंकि इनकी कहानी भी कुछ ऐसी ही थी।

Murali Vijay-Dinesh Karthik का क्या कांड था?

तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में साथ में जलवा बिखेर चुके मुरली विजय-दिनेश कार्तिक की दोस्त काफी अच्छी थी। कार्तिक ने सिर्फ 21 साल की उम्र में ही अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी कर ली थी। दोनों काफी खुशहाल जीवन बिता रहे थे लेकिन फिर इनके रिश्ते में मुरली विजय की वजह से खटास आनी शुरू हो गई। शादी के 5 साल बाद, निकिता को मुरली से प्यार हो गया, जो कार्तिक के अच्छे दोस्त होने के कारण उनके घर भी आते-जाते थे।

दिनेश कार्तिक को इसकी भनक 2012 में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के दौरान लगी। इसके बाद, कार्तिक काफी टूट से गए और और उन्होंने तलाक का मन बना लिया। हालांकि, तलाक तुरंत नहीं हुआ लेकिन तभी निकिता के मुरली के बच्चे की मां बनने की खबर आई। इसके बाद, निकिता और मुरली की छवि को सार्वजनिक रूप से धूमिल किए बिना, दिनेश ने चुप्पी साधे रखी और सौहार्दपूर्ण ढंग से उससे अलग हो गए।

दिनेश से तलाक के बाद, निकिता ने मुरली से शादी की और 2013 में उनके पहले बच्चे, नीरव का जन्म हुआ। बाद में दोनों को एक बेटी-बेटा और हुआ। वहीं कुछ साल बाद कार्तिक की लाइफ में भारतीय स्कॉश प्लेयर दीपिका पल्लीकल की एंट्री और दोनों को आपस में प्यार हो गया। बाद में इनकी शादी हो गई और अब ये खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। इनके दो जुड़वा बच्चे भी हैं।

अब कौन दोहरा रहा है मुरली विजय-दिनेश कार्तिक (Murali Vijay-Dinesh Karthik) वाला प्रकरण?

अब आपके मन में सवाल होगा कि भारतीय क्रिकेट में कौन सी दोस्त की जोड़ी है जो मुरली विजय-दिनेश कार्तिक (Murali Vijay-Dinesh Karthik) के बीच जो अनचाहा प्रकरण हुआ, दोहरा रही है। तो अभी तक आधिकारिक रूप से किसी का नाम सामने नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये मामला पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग और बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास से जुड़ा हुआ है। ये दोनों दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे और आईपीएल में भी साथ खेले हैं। इनकी दोस्त काफी अच्छी थी।

ऐसे में फैंस दावा कर रहे हैं कि कि शायद मिथुन मन्हास ही वो शख्स हैं, जो वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत के साथ हैं। बता दें कि वीरू और उनकी पत्नी के बीच इस साल की शुरुआत में अनबन की खबरे आई थीं और कहा जा रहा था कि दोनों तलाक ले रहे हैं। इन ख़बरों का खंडन दोनों ने ही नहीं किया। इसी वजह से जो चर्चा शुरू हुई है, उसको मजबूती मिल रही है।

नोट: हमारा संसथान किसी भी तरह से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। यह खबर सोशल मीडिया के दावों के आधार पर बनाई गई है। 

FAQs

मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के बीच क्यों मतभेद है?
मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के बीच इसलिए मतभेद है, क्योंकि मुरली का अपने ही दोस्त कार्तिक की पहली पत्नी निकिता वंजारा के साथ अफेयर हुआ था और बाद में दोनों ने शादी भी की।
Murali Vijay-Dinesh Karthik वाला प्रकरण कौन से दो क्रिकेटर दोहरा रहे हैं?
Murali Vijay-Dinesh Karthik वाला प्रकरण दोहराने के मामले में कथित तौर पर मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग का नाम सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ World Cup 2027 की टीम इंडिया भी आई सामने, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, केएल……

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!