WTC 2027: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 World Test Championship 2023-25) के साइकिल में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को लीड करने की जिम्मेदारी हिटमैन रोहित शर्मा संभाल रहे थे। लेकिन WTC 2025-27 साइकिल के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है।
इस नए साइकिल में कप्तान पद की जिम्मेदारी 26 और 28 साल के दो युवा खिलाड़ियों को सौंपी गई है। तो आइए जानते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी, जिन्हें कप्तान बनाया गया है।
इन दो खिलाड़ियों को बनाया गया है कप्तान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा साइकिल के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने जिन दो खिलाड़ियों को कप्तान बनाया है वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत हैं। 26 वर्षीय स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन को कप्तान जबकि 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान का पदभार सौंपा गया है।
दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ही कप्तानी करते दिखाई दे रहे हैं और अपनी पहली सीरीज में बतौर कप्तान व बल्लेबाज दोनों का प्रदर्शन बेहद ही उम्दा रहा था।
सीरीज ड्रा कराने में हासिल की थी कामयाबी
शुभमन गिल और ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई सीरीज में काफी दमदार प्रदर्शन किया था। बतौर कप्तान इंग्लैंड टेस्ट सीरीज दोनों की पहली सीरीज थी और इस सीरीज को इंडिया ने दो-दो की बराबरी पर समाप्त किया था।
दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें से एक मैच ड्रॉ रहा था। जबकि दो में इंडिया और दो में इंग्लैंड विजयी बनी थी और अब यही दोनों हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल में कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
वेस्टइंडीज सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं गिल
मालूम हो कि इन दिनों शुभमन गिल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत इंजर्ड होने की वजह से टीम से बाहर हैं। हालांकि उम्मीदें हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच अगली जो टेस्ट सीरीज होगी उसमें दोनों दिखाई दे सकते हैं।
14 नवंबर से शुरू होगी सीरीज
बताते चलें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 14 नवंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर ईडन गार्डन्स, कोलकाता में जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2025 टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल
- पहला टेस्ट – 14 नवंबर से 18 नवंबर
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता - दूसरा टेस्ट – 22 नवंबर से 26 नवंबर
स्थान: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी