Test Cricket

क्रिकेट: क्रिकेट के इतिहास में कई बार ऐसे रिकॉर्ड बनते हैं, जिनसे फैंस अपने स्टार्स पर गर्व करते हैं. हालाँकि, कई मामलों में शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनते हैं. अब ऐसा ही कुछ हुआ है और एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना है.

दरअसल, एक बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे धीमी पारी खेली है और वो 77 गेंदों पर अपना खाता भी नहीं खोल सका. यह इनिंग टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे धीमी पारी है और उनके फैंस के लिए यह बिलकुल भी अच्छा नहीं है.

इस खिलाड़ी ने खेली टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी पारी

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ज्योफ एलॉट (Geoff Allott) हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था और वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे धीमी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए.

बता दें कि 1999 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में कीवी टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ज्योफ एलॉट ने 77 गेंदों का सामना किया और इस दौरान वे अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसी के साथ वे शून्य पर ऑउट हो गए थे.

टेस्ट क्रिकेट में रचा गया नया इतिहास, 77 बॉल खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाया ये बल्लेबाज, 0 पर हुआ OUT 1

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का यह मुकाबला रहा था ड्रॉ

अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया था और मुकाबला ड्रॉ रहा था. इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 621 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी.

इसके बाद कीवी टीम मात्र 352 रन ही बना सकी थी और फिर अफ़्रीकी टीम ने उन्हें फॉलोऑन दिया था. इसके बाद ब्लैककैप्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाये लेकिन उसके बाद मुकाबला ड्रॉ हो गया था.

Geoff Allott का क्रिकेट करियर

बता दें कि एलॉट का क्रिकेट करियर कीवी टीम के लिए अधिक लंबा नहीं रहा लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.

अगर इस तेज गेंदबाज क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपने करियर में कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिमसें उनके नाम पर 19 विकेट दर्ज हैं. इसके लावा 31 वनडे मैचों में ज्योफ एलॉट ने 52 शिकार किए थे.

यह भोई पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा टी20 खेलने के साथ ही संन्यास का ऐलान कर रहा ये दिग्गज खिलाड़ी, देश को जिताए हैं कई यादगार मैच