IPL

IPL: आईपीएल (IPL) फैंस का सबसे पसंदीदा लीग है। यह केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाने वाला लीग है। इसमें दुनिया भर के खिलाड़ी एक टीम में खेलते हैं जिसे फैंस देखना खूब पंसद करते हैं। बीसीसीआई की देखरेख में होने वाली यह लीग दुनिया भर की दूसरी बड़ी लीग को बेबाकी से टक्कर देती है।

लेकिन अब आईपीएल को टक्कर देने वाला एक लीग बहुत जल्द आने वाला है। इस लीग को वैश्विक स्तर का बनाने के लिए 4300 करोड़ की लागत लगाई जा रही है। ताकि यह आने वाले समय में आईपीएल को टक्कर दे सके।

सउदी अरब कर रहा टी20 लीग का आयोजन

IPL

IPL जैसी बड़ी टी20 लीग को अब सउदी अबर टक्कर देने की सोच रहा है। दरअसल सऊदी अरब एक नई लीग बनाने की तैयारी में जोकि सीधे तरिके से आईपीएल  से बराबरी करेगी। ऐसा करके सऊदी अरब आईपएल का आयोजन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी और शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड से सीधे तौर पर भिड़ेगी।

कितनी लागत में होगा तैयार?

इस लीग को बनामें में सऊदी अरब लगभग  4300 करोड़ की लागत खर्च करते को तैयार है।  ऐसा करने के बाद इस लीग को दुनिया का बड़ा लीग बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। बता दें रिपोर्ट है कि इस लीग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई  क्रिकेट एक्सपर्ट को सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक्सपर्ट नील मैक्सवेल इस प्रोजेक्ट से ताल्लुख रखते हैं। उन्हें इस लीग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

छोटे देशों को क्रिकेट में आगे लाना है बड़ा मकसद

बता दें लीग को  शुरु करने का असली मकसद छोटे देशों को क्रिकेट में आगे लाना और उनकी आर्थिक मदद करना है। इस लीग के माध्यम से दुनिया भर से क्रिकेटिंग स्किल को उभारकर बाहर लाना।

रिपोर्ट है कि इस लीग में लगभग 8 टीमें हिस्सा लेंगे और सभी टीमें सालभर दूसरे देशों में खेलेंगी और इसका फाइनल सऊदी अरब में खेला जाएगा। इस लीग का आयोजन साल में 4 बार अलग-अलग देशों मे कराया जाएगा। लेकिन इन सबसे पहले लीग को अस्तित्व में लाने के लिए सबसे आईसीसी और बीसीसीआई का इसे अनुमती देना है जोकि बेहद  मुश्किल है।

यह  भी पढे़ं: केन विलियमसन की रातोंरात चमकी किस्मत, IPL ऑक्शन अनसोल्ड रहने के बावजूद LSG की टीम में हुआ चयन