Unmukt Chand: भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चन्द (Unmukt Chand) अब भारत को पूरी तरह से छोड़ चुके हैं और अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने के लिए अमेरिका में ही रह रहे हैं। उन्होंने अमेरिका में अब तक कई घरेलू मैचों में हिस्सा लिया है और उनका प्रदर्शन भी ठीक ठाक रहा है। उनकी काबिलियत का सभी लौहा मानते हैं।
हालांकि इस समय सिर्फ वही बल्कि कई अन्य खिलाड़ी भी अमेरिका के लिए खेल रहे हैं और उन्हीं में से एक पाकिस्तान मूल का है। तो आइए उस पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, तो पाकिस्तान छोड़ अमेरिका के लिए खेल रहा है।
पाकिस्तान छोड़ अमेरिका के लिए खेल रहा है ये खिलाड़ी
दरअसल, हम जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 33 वर्षीय मुहम्मद अहसान अली खान (Muhammad Ahsan Ali Khan) है। मालूम हो कि अली खान (Ali Khan) का जन्म 13 दिसंबर 1990 को अटक, पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था। लेकिन अब वह अमेरिका के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने महज 18 साल की उम्र में ही पाकिस्तान छोड़ दिया था और साल 2019 में अमेरिका के लिए डेब्यू किया था।
अमेरिका के लिए खेल रहे हैं अली खान
बता दें कि अली खान 18 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद वह अमेरिका के कई घरेलू टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते रहे और धीरे-धीरे अपना नाम बनाते गए। इसके बाद उन्होंने साल 2016 में लिस्ट ए और टी20 डेब्यू किया। इसके बाद साल 2019 में उन्हें वनडे डेब्यू फिर 2021 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। तब से अब तक वह अमेरिका के लिए 31 मैच खेल चुके हैं।
कुछ ऐसा है अली खान का करियर
तेज गेंदबाज अली खान ने अब तक 15 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 विकेट लिए हैं। वहीं 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा ओवर ऑल लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 55 जबकि टी20 में 82 विकेट लिया है।