प्रीति जिंटा (Preity Zinta): भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है और इसी बीच पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम का एक खिलाड़ी भारतीय टीम की मदद करने के लिए आगे आया है.
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. यहीं पर दोनों टीमें अभ्यास कर रही हैं और इसी कड़ी में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी भी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
टीम इंडिया से जुड़ा पंजाब किंग्स का खिलाड़ी
बता दें कि टीम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब अभ्यास करने के लिए कुछ प्लेयर्स को नेट गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है.
इसी कड़ी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले गुरनूर बरार (Gurnoor Brar) का नाम भी शामिल है, जो भारत की टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में शामिल हुए हैं. वे भारतीय खिलाड़ियों को नेट्स में मदद करते हैं और उन्हें गेंदबाजी करते हैं.
विराट कोहली को नेट्स में कर चुके हैं परेशान
दरअसल, स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें ये कहा गया था कि विराट ने नेट्स में इस गेंदबाज का सामना किया और उनके खिलाफ असहज महसूस किया। 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने अपनी उछाल से कोहली को परेशान किया है.
बता दें कि बांग्लादेश की टीम में नाहिद राणा शामिल हैं, जो तेज गति से गेंदबाजी करते हैं और उनसे निपटने के लिए ही इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है. राणा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उनकी तरह ही तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं.
कौन हैं गुरनूर बरार?
अगर इस युवा खिलाड़ी की बात करें तो वे कद में 6.5 फ़ीट लम्बे हैं और तेज गति से गेंदबाजी करते हैं. वे आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में बरार पंजाब की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं.
गुरनूर ने अब तक अपने करियर में कुल 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 7 विकेट अपने नाम किये हैं, जबकि 1 लिस्ट ए मैच में एक विकेट उनके नाम पर दर्ज है. इसके अलावा इस युवा गेंदबाज ने आईपीएल में भी एक मैच खेलते हुए 3 ओवर में 42 रन खर्च किये थे लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस बड़ी वजह के चलते चेन्नई टेस्ट मैच से रोहित शर्मा ने किया बाहर