Team India Squad For New Zealand T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के साथ लास्ट टी20 सीरीज साल 2023 में खेली थी। इस सीरीज को इंडियन टीम ने 2-1 से जीता था और अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच सीरीज होने वाली है। हालांकि इस बार दोनों टीमों के बीच तीन नहीं बल्कि 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होने जा रही है।
इसमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी एक ऐसा खिलाड़ी संभालता दिखाई दे सकता है, जिसका अफेयर दो या तीन नहीं बल्कि 6 लड़कियों से रह चुका है। इसके साथ-साथ टीम में पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के कमबैक की भी बात कही जा रही है। तो आइए न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज (New Zealand T20 Series) के लिए टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं।
जनवरी में खेली जाएगी New Zealand सीरीज
ज्ञात हो कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को साल 2026 की शुरुआत में भारत दौरे पर आना है, जहां उसे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान
बताते चलें कि न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी जो खिलाड़ी संभालता नजर आ सकता है वो कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हैं, जिनका नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है। इस सीरीज में हमें पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन भी खेलते नजर आ सकते हैं, जो कि लंबे अरसे से इंडियन टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेले हैं। मालूम हो कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए लास्ट टाइम साल 2021 में खेला था। वहीं ईशान किशन 2023 और ऋतुराज गायकवाड 2024 में खेलते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: ओमान के खिलाफ चमके, लेकिन पाकिस्तान मैच से पहले बाहर कर दिए गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) के टीम इंडिया के स्क्वाड में हमें हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और रिंकू सिंह दिखाई दे सकते हैं। ज्ञात हो कि उस दौरान टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 21 जनवरी, 2026, नागपुर
- दूसरा टी20: 23 जनवरी, 2026, रायपुर
- तीसरा टी20: 25 जनवरी, 2026, गुवाहाटी
- चौथा टी20: 28 जनवरी, 2026, विशाखापत्तनम
- पांचवां टी20: 31 जनवरी, 2026, तिरुवनंतपुरम।
नोट: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।