Delhi Capitals: आईपीएल इतिहास के सबसे नामचीन टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक के बाद एक झटका लग रहे हैं। सीजन की शुरुआत होने से पहले ही इस टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया था और अब उनके बाद एक अन्य खिलाड़ी ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे अपना नाम वापस लिया है।
इस खिलाड़ी ने लिया अपना नाम वापस
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने अपना नाम वापस लिया है वह कोई और नहीं बल्कि इस टीम के सबसे अनुभवी और सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) हैं। दरअसल, केएल ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक ऑफीशियली उन्होंने इस बात का ऐलान नहीं किया है। मगर सभी रिपोर्ट्स के अनुसार वह शुरुआती मैचेस मिस करने वाले हैं।
14 करोड़ रुपये में किया है टीम में शामिल
आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के दौरान इस फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल पर 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। लास्ट सीजन तक वह लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते नजर आ रहे थे। ज्ञात हो कि इस टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) भी अपना नाम वापस ले चुके हैं। हालांकि कुछ मैचों से नहीं बल्कि पुरे सीजन से अपना नाम वापस लिया है।
हैरी ब्रुक ने ले लिया है अपना नाम वापस
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाजों में से एक हैरी ब्रुक को इस टीम ने ठीक-ठाक कीमत (6.25 करोड़) में अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया था। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट पर अधिक ध्यान देने का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि उनके नाम वापस लेते ही बीसीसीआई ने उन पर 2 सालों का बैन भी लगा दिया है। बोर्ड ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर कोई खिलाड़ी लास्ट समय पर अपना नाम वापस लेगा तो उसे बैन का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: इन 2 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल बनेगा IPL 2025, फ्लॉप होकर हमेशा के लिए टीम इंडिया से होंगे बाहर