बीते कुछ दिनों से हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ है। चारों ओर होली की खुशियां छाई हुई है। लेकिन क्रिकेट जगत में इस समय मातम पसर गया है, क्योंकि एक खिलाड़ी के नन्ही सी बेटी की मौत हो गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर होली के रंगों के त्यौहार के बीच किस खिलाड़ी की ज़िन्दगी बेरंग हो गई है।
इस खिलाड़ी के बेटी की हुई मौत
दरअसल, जिस खिलाड़ी के बेटी की मौत हुई है वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 26 वर्षीय स्टार बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) हैं। मालूम हो कि हजरतुल्लाह जजई की ढाई साल की बेटी का निधन हो गया है।
इस बात की जानकारी उनके करीबी दोस्त करीम जनत ने दी है, जो कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। करीम जनत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए करीम जनत ने दी जानकारी
View this post on Instagram
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 26 वर्षीय बोलिंग ऑलराउंडर करीम जनत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मुझे आप सभी के साथ यह साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे करीबी भाई जैसे दोस्त हजरतुल्लाह जजई ने अपनी बेटी खो दी है।”
करीम जनत ने इसके बाद फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा साथ ही उन्होंने हजरतुल्लाह जजई और उनके परिवार के साथ गहरी संवेदनाएं भी जताई।
टीम से चल रहे हैं बाहर
बताते चलें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। उन्होंने अफगानिस्तान टीम के लिए अंतिम मैच बीते साल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जो कि एक टी20 मैच था। हजरतुल्लाह ने अब तक वनडे क्रिकेट में 16 मैचों की 16 पारियों में 361 रन, वहीं 45 टी20 मैचों में 1160 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।