भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बल्ले से आतंक मचाने के बाद एक बार फिर इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं। लेकिन उनकी चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर वह चर्चाओं में आ गए हैं। हालांकि इस बार चर्चा में वह अपने प्रदर्शन या टीम से जुड़ी किसी बात को लेकर नहीं बल्कि एक ऐसी चीज को लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे।
Virat Kohli के हमशक्ल के पिता की तस्वीर आई सामने

दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का हमशक्ल हमें नजर आया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा था। गर्वित उत्तम विराट कोहली के जैसा दिखने की वजह से हर जगह सुर्खियां बटोर रहे था और अब उसके पिता की तस्वीर सामने आई है, जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह की तरह दिख रहे हैं।
गर्वित उत्तम के पिता की तस्वीर देखने के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। हर कोई इस पर अपनी अलग-अलग राय दे रहा है और जमकर उनका मजाक बनाया जा रहा है।
Virat Kohli and Anushka Sharma with a fan in London. pic.twitter.com/C2CUWoXfZj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 27, 2026
फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन
गर्वित उत्तम और उनके पिता की तस्वीर देखने के बाद लोग इसे कुछ अलग ही एंगल देने में लगे हुए हैं। मालूम हो कि जब विराट और गर्वित की तस्वीर सामने आई थी, तब लोगों ने इतना ज्यादा मजाक नहीं बनाया था। बल्कि उस पल को इंजॉय किया था और कोहली भी गर्वित संग बात करते नजर आए थे। लेकिन अब जब उनके पिता की तस्वीर सामने आई है और वह जय शाह की तरह नजर आ रहे हैं, तो इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
अब सीधे आईपीएल में दिखाई देंगे विराट कोहली
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर हमें मैदान पर आईपीएल 2026 के दौरान नजर आएंगे और उम्मीद करेंगे कि एक बार फिर अपनी टीम को चैंपियन बनाएं। मालूम हो कि आईपीएल 2025 के दौरान रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने अपना पहला खिताब जीता था।
इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से भी काफी रन आए थे और उम्मीद रहेगी कि एक बार फिर विराट के बल्ले का जलवा देखने को मिले, क्योंकि वैसे भी दो फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देने के बाद विराट को देखने के मौके काफी कम ही मिलते हैं।
FAQs
विराट कोहली की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: 15 फरवरी को ऐसी नजर आएगी भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, संजू,अभिषेक, तिलक, सूर्या…. सैम, फरहान, बाबर, फखर…