Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट के नन्हे हमशक्ल का बयान हुआ वायरल, बताया किंग कोहली ने की उनसे क्या बातचीत?

A statement from Virat Kohli's young lookalike has gone viral, in which he revealed what King Kohli talked to him about.

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे मोस्ट इनफ्लुएंसिंग पर्सनैलिटी में से एक हैं यानी विराट कोहली कुछ भी करते हैं वो ट्रेंड बन जाता है। इस समय सोशल मीडिया पर एक छोटा लड़का काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जो कि विराट की तरह हूबहू दिखता है और हाल ही में उस लड़के ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि विराट कोहली ने उससे क्या बातचीत की और विराट से मिलने के बाद उसकी लाइफ में क्या कुछ बदलाव आए हैं।

वायरल हुआ Virat Kohli का नन्हे हमशक्ल

दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम बड़ौदा में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेलते दिखाई दी थी। इस मुकाबले से पहले और मुकाबले के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) एक छोटे से बच्चे के संग दिखाई दे रहे हैं, जो की बिल्कुल कोहली की तरह ही दिखाई दे रहा है और वह छोटा बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया जमकर ट्रेंड कर रहा है। उस बच्चे का नाम गर्वित उत्तम है और वो अब किंग कोहली का दोस्त है।

विराट कोहली बने गर्वित उत्तम के दोस्त

Virat Kohli becomes Garvit Uttam's friend
Virat Kohli becomes Garvit Uttam’s friend

गर्वित उत्तम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनसे कहा है कि अब वो उनके दोस्त हैं। विराट कोहली जैसे दिखने वाले बच्चे ने कहा, “विराट कोहली ने उससे कहा, आज से मैं तुम्हारा दोस्त हूँ।”

गर्वित ने बताया कि उसे विराट कोहली का “स्टाइल और ऑरा” बहुत ज्यादा पसंद है। उस बच्चे ने एक और खास पल का जिक्र करते हए कहा, “मैंने एक बार उनका नाम लिया। मेरी तरफ देखा और हाय करके बोला कि ‘थोड़ी देर में आता हूं’। विराट कोहली फिर रोहित शर्मा से बोल रहे थे कि ‘ओए उधर देख मेरा डुप्लीकेट बैठा है’, वे मुझे ‘छोटा चीकू’ कह रहे थे।”

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे ODI से पहले क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, इस दिग्गज बल्लेबाज का हुआ निधन

मैच में छाए किंग कोहली

बताते चलें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ पहला वनडे मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अच्छा और खराब दोनों रहा। अच्छा इस सेंस में क्योंकि उन्होंने एक बार फिर अपने बल्ले की गर्जन सुनाई। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का आया।

लेकिन खराब इसलिए क्यूंकि वो सिर्फ 7 रनों से अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 54वां शतक जड़ने से चूक गए। मगर इस दौरान उन्होंने 28000 इंटरनेशनल रन जरूर पूरे कर लिए और वह सबसे तेज 28 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वो सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भी दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

FAQs

विराट कोहली ने अब तक कितने वनडे रन बनाये हैं?

14650 रन

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI MATCH PREDICTION: न्यूजीलैंड लेगी बदला या इंडिया फिर मारेगी बाजी? जाने क्या होगा पहली इनिंग का स्कोर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!