a-storm-named-jos-buttler-came-against-pakistan-created-havoc-and-played-an-inning-of-116-runs-on-52-balls

Jos Buttler: अगर आप एक भारतीय हैं, तो पाकिस्तान की पिटाई का हर समय लुत्फ़ उठाने को तैयार ही बैठे रहते होंगे। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं वर्तमान समय की पाक टीम में वो दम नहीं है, जो अकरम और अब्दुल कादीर के समय का था। अब आलम ऐसा है कि कोई भी टीम पाकिस्तान को धूल चटाकर चली जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने दिखाया है। उन्होंने पाकिस्तान की वो जमकर पिटाई की कि पूरी टीम इसे शायद ही भूलेगी। आइये इसपर एक नजर डालते हैं।

जब Jos Buttler ने पाकिस्तान की कुटाई

जोस द बॉस के नाम से मशहूर जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को धून दिया था, वो भी धुनकी की तरह। बटलर अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए तो पहले से ही मशहूर हैं और जब सामने पाकिस्तान आई, तो उन्होंने उसे बख्शा तक नहीं। उल्टा जमकर गेंदबाजों की खबर ली। शोएब मलिक से लेकर अज़हर अली थी। बटलर ने सबको सूता। बता दें कि जिस मैच की हम बात कर रहे हैं, वो हाल फिलहाल की नहीं है बल्कि 20 नवंबर 2015 की है। बटलर ने तूफानी शतकीय पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

Jos Buttler ने जड़ा शतक

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 355 रन बना दिए। जवाब में पाकिस्तान 271 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड को जीत दिलाने में जोस बटलर (Jos Buttler) का अहम योगदान था। उन्होंने इस मुकाबले में 52 गेंदों का सामना किया और 116 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के-10 चौके भी निकले। उनका स्ट्राइक रेट 223.07 का था।

jos buttler

खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं Jos Buttler

आपको बता दें जोस बटलर (Jos Buttler) अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए काफी जाने जाते हैं। आईपीएल में उनका ये रूप तो हर भारतीय देख ही चुका है। इस लीग में उन्होंने 107 मैचों में 7 शतक की मदद से 3582 रन बनाए हैं। वहीं, उनके इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने कुल 362 मैचों में 14 शतक की मदद से कुल 11193 रन बनाए हैं।

ये भी पढें: रियान पराग की अचानक चमकी किस्मत, एशिया कप 2024 के लिए भारत की मिली कप्तानी! ये खिलाड़ी उपकप्तान

Advertisment
Advertisment