Team India: इंडियन क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ बीते साल 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इस दौरान भारत ने बड़े ही आसानी से दोनों सीरीज में बांग्लादेशी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया था। अब एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की टक्कर बांग्लादेश से होने जा रही है।
इंडियन टीम को आने वाले कुछ महीनों में बांग्लादेश दौरे पर जाना है और वहां उसके साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ ही साथ कई अन्य स्टार खिलाड़ी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश से फिर होगी Team India की टक्कर
मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) को इस साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाना है और वहां उसे बांग्लादेशी टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान वनडे सीरीज में इंडियन टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही संभाल सकते हैं और उनकी अगुवाई में विराट कोहली के साथ ही साथ जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इस वजह से हो सकता है स्टार खिलाड़ियों का चयन
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को अंतिम बार बांग्लादेश दौरे पर बांग्लादेश टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से इस बार बांग्लादेश के साथ होने जा रही सीरीज के लिए बीसीसीआई स्टार खिलाड़ियों का चयन कर सकती है।
इस सीरीज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसी टीम का ही चयन किया जा सकता है। हालांकि इसमें रविंद्र जड़ेजा के जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। चूंकि जड़ेजा का चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खेलते दिखाई देना पॉसिबल नहीं है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं रहे टीम इंडिया के ये 4 बल्लेबाज, लेकिन फिर भी जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने