IND vs BAN
IND vs BAN

IND vs BAN: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है और IND vs BAN मुकाबले में भारतीय टीम की पकड़ मजबूत बनी हुई है। IND vs BAN मुकाबले में अब सिर्फ चौथी पारी का खेल बाकी है और बांग्लादेश की टीम इस पारी में 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, बांग्लादेस के लिए यह लक्ष्य टेढ़ी खीर साबित होने वाला है। IND vs BAN टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही खास था और इस मुकाबले में अब तक कई छोटे और बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं।

IND vs BAN टेस्ट मैच के दौरान बने ये रिकॉर्ड

 

Advertisment
Advertisment
IND vs BAN
IND vs BAN

 1. चौथी पारी में 400+ लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश
मैच: 21*
जीत: 0
ड्रा: 1
हार: 19

2. शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

3. भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी 
6- ऋषभ पंत (58 पारी)
6- एमएस धोनी (144 पारी)
3- रिद्धिमान साहा (54 पारी)

4. टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ के खिलाफ़ ऋषभ पंत
384 – रन
औसत – 96.00
स्ट्राइक रेट – 133.79
36 – चौके
24 – छक्के

Advertisment
Advertisment

5. सेकंड इनिंग में शुभमन गिल की पिछली चार पारियां
104
91
52*
119*

6. एक दिन में सबसे ज़्यादा विकेट
17 – IND vs BAN, 2024 (दूसरा दिन)
15 – IND vs WI, 1979 (तीसरा दिन)
15 – IND vs ENG, 2021 (चौथा दिन)
15 – IND vs ENG, 2021 (दूसरा दिन)

7. 2021 से एशिया में कोहली का स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन 
रन: 499
गेंद: 1094
आउट: 18
औसत: 27.72
स्ट्राइक रेट: 45.61

8. पहले 10 टेस्ट के बाद सबसे ज़्यादा रन
1446 रन – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
1125 रन – एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
1102 रन – जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
1094 रन – यशस्वी जायसवाल (भारत)
1088 रन – मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)

9. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 400 विकेट (पारी के लिहाज से)

216 – आर अश्विन

220 – कपिल देव

224 – मोहम्मद शमी

226 – अनिल कुंबले

227 – जसप्रीत बुमराह

10. घरेलू टेस्ट में पुरानी गेंद से जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

ओवर: 86.4
विकेट: 25
औसत: 10.6
स्ट्राइक रेट: 21.7
इकॉनमी रेट: 2.93

11. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन
15194 मुशफिकुर रहीम *
15192 तमीम इकबाल
14696 शाकिब अल हसन
10694 महमुदुल्लाह

12. टेस्ट में अश्विन के खिलाफ मुशफिकुर 
11 पारी
207 गेंदें
143 रन
आउट – 5

इसे भी पढ़ें – 6,4,4,4,4,4,4,4…,’ 43 चौके-1 छक्का, इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, सारे रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की पारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...