IPL: आईपीएल 2025 (IPL) का आगाज धूमधाम से भारत में हो चुका है. दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे होंगे. लेकिन इसी बीच एक और खिलाड़ी चोट की वजह से अब इस टीम में हिस्सा लेता हुआ नहीं दिखेगा. इस खिलाड़ी का हाथ टूटने के चलते अब ये लम्बे समय तक मैदान पर वापसी करता हुआ नहीं दिख सकता है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जो चोट के चलते बाहर हुआ है.
न्यूज़ीलैंड विकेटकीपर टॉम लैथम हुए चोटिल

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम है. लैथम को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गयी थी और अब उनके स्कैन्स कराये गए है जिसमें पता चला हैं कि उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और अब वो लगभग एक महीने के लिए क्रिकेट फील्ड से दूर रहने वाले है. लैथम को बल्लेबाजी करते समय गेंद उनके हाथ में लगी थी जिसके बाद वो काफी दर्द में दिख रहे थे और उसके बाद उनको तुरंत स्कैन्स के लिए ले जाया गया था और अब तो वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए है.
टॉम लैथम की जगह माइकल ब्रेसवेल संभालेंगे पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी
टॉम लैथम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूज़ीलैंड के कप्तान थे. वो रेगुलर कप्तान मिचेल सैंटनर की जगह पर कप्तान बनाये गये थे. क्योंकि सैंटनर इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा है और उसमें खेल रहे है. टॉम लैथम के चोटिल होने की वजह से अब टी20 सीरीज में कप्तानी करने वाले माइकल ब्रेसवेल को कप्तान बनाया गया है. ब्रेसवेल ने टी20 सीरीज में न सिर्फ अच्छी कप्तानी की थी बल्कि बल्ले और गेंद के साथ भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से न्यूज़ीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती थी.
हेनरी निकोलस को किया गया टीम में शामिल
टॉम लाथम की जगह पर अब हेनरी निकोलस को टीम में जोड़ा गया है. हेनरी इसके पहले भी न्यूज़ीलैंड के खेल चुके है और उन्होंने 78 मैचों में न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. निकोलस ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उनकी टीम में वापसी हो रही है. निकोलस ने पिछली 6 पारियों में 5 अर्धशतक लगाए है.
Also Read: IPL 2025 से टीम इंडिया को मिला अगला युवराज सिंह, सीधे टीम इंडिया के लिए एशिया कप में करेगा डेब्यू