Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक लहर, 3031 रन बनाने वाले दिग्गज का अचानक निधन, रोहित-कोहली के आँखों में आएं आंसू

A wave of grief ran in the cricket world, the legend who scored 3031 runs suddenly passed away, tears came in the eyes of Rohit and Kohli

क्रिकेट की दुनिया में इस समय सबकी निगाहें आईपीएल पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इस समय आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। आईपीएल में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी सब चीजों के बीच क्रिकेट जगत में शौक की लहर दौड़ पड़ी है, क्योंकि एक दिग्गज खिलाड़ी का अचानक इंतकाल हो गया है, जिससे सभी लोग काफी दुखी हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिनका निधन हुआ है।

इस खिलाड़ी का हुआ निधन

keith stackpole death

दरअसल, जिस खिलाड़ी का निधन हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों में से एक कीथ स्टैकपोल (Keith Stackpole) हैं। कीथ स्टैकपोल का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से तमाम ऑस्ट्रेलियाई फैंस दुखी हैं, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने न सिर्फ मैदान पर अपने बल्ले से बल्कि मैदान के बाहर अपनी कमेंट्री से भी जलवा बिखेरा था।

बता दें कि कीथ स्टैकपोल के निधन की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके निधन की जानकारी देती हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी कीथ स्टैकपोल को श्रद्धांजलि

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड यानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कीथ स्टैकपोल के निधन पर एक भावुक श्रद्धांजलि में कहा, “कीथ स्टैकपोल एक सच्चे विक्टोरियन थे, जिन्होंने क्रिकेट को साहस, निष्ठा और खेल भावना के साथ जिया।” मालूम हो कि कीथ न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज़ थे, बल्कि टीम के सबसे बेहतरीन इंश्पीरेशनल व्यक्ति थे।

बता दें कि कीथ स्टैकपोल का जन्म 10 जुलाई, 1940, में कॉलिंगवुड, मेलबर्न, विक्टोरिया में हुआ था और उन्होंने 1966 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह 1966 से 1974 तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए खेलते दिखाई दिए थे।

कुछ ऐसा है कीथ स्टैकपोल का क्रिकेट करियर

मालूम हो कि कीथ स्टैकपोल ने 43 टेस्ट की 80 पारियों में 37.42 की औसत से 2807 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 207 के बेस्ट स्कोर के साथ 7 शतक और 14 अर्धशतक जड़े थे। कीथ के नाम 6 वनडे की 6 पारियों में 37.33 की औसत से 224 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 61 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 अर्धशतक जड़े थे।

यह भी पढ़ें: RCB VS RR, MATCH PREDICTION IN HINDI: कौन जीतेगा आज का मैच: पहली पारी में बनेंगे कितने रन, विराट बनाम जायसवाल, कौन मारेगा बाजी?

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!