जब से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हुई है। हर कोई आईपीएल के रंग में रंगा हुआ है। चारों ओर फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक स्टार खिलाड़ी का निधन हो गया है। इस वजह से सभी फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिनका निधन हुआ है।
इस खिलाड़ी का हुआ निधन
आईपीएल 2025 के बीच जिस खिलाड़ी का निधन हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक फारूक हामिद (Farooq Hamid) हैं। मालूम हो कि फारूक हामिद का देहांत 3 अप्रैल 2025 को हुआ है। उनका देहांत 80 साल की उम्र में हुआ है और उनके देहांत की खबर से सभी फैंस दुःखी हैं। चूंकि उनका ताल्लुक सिर्फ पाकिस्तान से नहीं बल्कि भारत से भी है।
भारत से है फारूक हामिद का ताल्लुक
बता दें कि फारूक हामिद का जन्म साल 1945 में हुआ था। उनका जन्म 03 मार्च, 1945 में लाहौर, पंजाब (अब पाकिस्तान में), भारत में हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए अपना डेब्यू साल 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर किया था और उस मैच में उन्होंने एक विकेट हासिल किया था। वह उनका सिर्फ पहला मैच ही नहीं बल्कि आखिरी मैच भी था, क्योंकि इसके बाद उन्हें कभी पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।
पाकिस्तान के लिए खेला था सिर्फ एक मैच
मालूम हो कि फारूक हमीद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से सिर्फ और सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। उस टेस्ट मैच में उन्होंने दो पारियों में सिर्फ एक विकेट लिया था। उन्होंने उस मैच में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 107 रन दिए थे। हालांकि ओवरऑल उनके नाम 43 फर्स्ट क्लास मैचों में 111 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फारूक अहमद का बेस्ट बोलिंग फिगर 16 रन देकर 7 विकेट है, जो कि काबिले तारीफ है। फारूक हमीद एक तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने पाकिस्तान के अलावा लाहौर और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए क्रिकेट खेला था।