Babar-Rizwan

Babar-Rizwan: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 दिसंबर को अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेल रहीं थी। तभी एक चौका देने वाली घटना हुई।

फैंस की भीड़ में बैठी एक गर्भवती महीला फैन ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी के दौरान ही अपने बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने इस खास मौके पर नए माता-पिता को बधाई दी।

लाइव मैच के दौरान महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बता दें कि साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान और अफ्रीक के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज  खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच चल रहा था। मैदान  पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी कर रहे थे। उसी दौरान स्टेडियम में लगी स्क्रीन ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। जिसमें बधाई संदेश लिखा था।

उस स्क्रीन पर लिखा था, “श्री और श्रीमती रबेंग को वांडरर्स स्टेडियम में आपके स्वस्थ बेटे के जन्म पर बधाई।”  बता दें मैच के दौरान ही महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया।

पाकिस्तान ने सीरीज को 3-0 से किया अपने नाम

बता दें कि पाकिस्तान टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जिसमें पाकिस्तान और अफ्रीका के बीच टी20 वनडे और टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। दोनों टीम ने 17 दिसंबर से वनडे सीरीज खेला  था इस सीरीज में पाकिस्ता ने पूरी तरह कब्जा करते हुए अफ्रीका को 3-0 से अपने नाम कर लिया है।

इससे पहले हुए टी20 सीरीज में अफ्रीका ने बाजी मारी थी। उस सीरीज को अफ्रीका ने  मे 2-0 से अपने नाम किया था। दोनों टीमों को अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका में ही भिड़ना है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में दोनों में से कौन सी टीम बाजी मारती है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह डिजर्व करते थे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नाइंसाफी कर किया बाहर