Virat Kohli: भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक दर्ज हैं। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके करीब पहुंचने के बारे में भी सोचना कई बल्लेबाजन के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है। सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक समय दावेदार के रूप में विराट कोहली का नाम सामने आ रहा था लेकिन कुछ साल तक उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं आई थीं।
इस वजह से यह चर्चा शांत हो गई और फिर विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल व टेस्ट को भी अलविदा कह दिया। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़ने वाले कोहली को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं।
आकाश चोपड़ा ने Virat Kohli पर जताया सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने का भरोसा

काफी सारे दिग्गज और फैंस शायद यही कहेंगे कि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड को तोड़ना नामुकिन होगा लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा की राय अलग है। आकाश का मानना है कि विराट मौजूदा समय में जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए उनके लिए 100 इंटरनेशनल शतक बनाना मुश्किल काम नहीं होगा।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में शतक जड़े और अब उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 84 शतक हो गए हैं। कोहली को अब सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए 16 शतक चाहिए। आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर बताया कि ये कैसे संभव हो सकता है।
100 इंटरनेशनल शतक के लिए विराट कोहली को करना होगा यह काम
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट और 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने पर 100 शतक के आंकड़े को मुश्किल बताया लेकिन उन्होंने इसका दूसरा रास्ता भी बताया।
आकाश चोपड़ा ने कहा,
“बड़ा सवाल यह है कि क्या कोहली 100 शतक लगा पाएंगे। उन्हें 16 शतक की दरकार है। उन्होंने लगातार शतक लगाए हैं, इसलिए लगता है कि वह रन बनाते रहेंगे और रुकेंगे नहीं। वर्ल्ड कप के अंत तक वह अभी भी 35 से 40 मैच खेल सकते हैं। इसलिए लगता है कि वह आसानी से शतक लगा लेंगे। हर दूसरे मैच में शतक लगा सकते हैं, क्योंकि वह इस समय हर दिन शतक लगा रहे हैं।”
चोपड़ा ने आगे कहा,
“यह इतना आसान नहीं होगा। इसमें कोई शक नहीं कि शतक बनाए जा सकते हैं, लेकिन यह बेहद मुश्किल है। अगर उन्हें 100 शतकों का पीछा करना है, तो या तो उन्हें किसी संन्यास से वापसी करनी होगी, यानी अब लाल गेंद से क्रिकेट खेलना होगा, या फिर उन्हें वर्ल्ड कप के बाद भी खेलना पड़ सकता है।”
बता दें कि दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर माना जा रहा है कि वो शायद बस 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक ही खेलें। इस टूर्नामेंट में भी कोहली की जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में शतक ठोक बता दिया कि उनके अंदर अभी भी काफी दमखम है। देखना होगा कि अगले दो साल में विराट के शतकों की संख्या कितनी होती है और वो 100 शतक के आंकड़े तक पहुंच पाते हैं या नहीं।