India’s B Team For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होना है। इस टूर्नामेंट के लिए 20 दिसंबर को बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया था। इसी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से खेली जानी वाली टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेना है।
टीम इंडिया (Team India)के टी20 स्क्वाड को लेकर सबसे बड़ा फैसला उपकप्तान शुभमन गिल का ड्रॉप किया जाना रहा। हालांकि, अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप के लिए भारत का अल्टरनेट स्क्वाड चुना है और इसमें भी गिल को जगह नहीं दी है।
भारत (India) के B स्क्वाड में जबरदस्त खिलाड़ी शामिल

आकाश चोपड़ा की B टीम इंडिया (Team India) में ओपनिंग के लिए रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ी IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाज़ी और रुतुराज की स्थिरता टी20 फॉर्मेट के लिए अहम मानी जा रही है।
मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम शामिल हैं। श्रेयस अय्यर स्पिन के खिलाफ मजबूत बल्लेबाज़ माने जाते हैं, वहीं केएल राहुल अपनी बहुमुखी भूमिका निभाने में सक्षम हैं। ऋषभ पंत की वापसी टीम को एक्स-फैक्टर दे सकती है, जो किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
भारत (India) के बी स्क्वाड में विकेटकीपिंग को लेकर भी आकाश चोपड़ा ने खास ध्यान दिया है। ऋषभ पंत, केएल राहुल और जितेश शर्मा—तीनों ही विकेटकीपर विकल्प के रूप में मौजूद हैं। खास तौर पर जितेश शर्मा को फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने IPL में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से पहचान बनाई है।
टीम संतुलन के लिहाज से नितीश कुमार रेड्डी और क्रुणाल पांड्या को B स्क्वाड में शामिल किया गया है। नितीश कुमार रेड्डी युवा ऑलराउंडर हैं, जो तेज रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी योगदान दे सकते हैं। वहीं क्रुणाल पंड्या का अनुभव और बाएं हाथ की स्पिन टी20 फॉर्मेट में काफी उपयोगी मानी जाती है। इसके अलावा दीपक चाहर को भी ऑलराउंड क्षमता के कारण जगह मिली है, जो नई गेंद से स्विंग कराने के साथ-साथ उपयोगी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग में अनुभव की भरमार
आकाश चोपड़ा की इस B टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी मानी जा रही है। तेज गेंदबाज़ी विभाग में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं। भुवनेश्वर की स्विंग, शमी की सटीक लाइन-लेंथ और सिराज की आक्रामकता किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को चुनौती दे सकती है। स्पिन विभाग की कमान युजवेंद्र चहल को सौंपी गई है, जो टी20 क्रिकेट में विकेट लेने वाले गेंदबाज़ माने जाते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुना गया भारत (India) का अल्टरनेट स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल
शुभमन गिल को किया गया नजरअंदाज
भारत के टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड से बीसीसीआई ने शुभमन गिल को दरकिनार कर दिया। वहीं, आकाश चोपड़ा ने उन्हें अल्टरनेट टीम में भी जगह नहीं दी है। गिल का एशिया कप 2025 से लगातार खराब फॉर्म देखने को मिला और वह अपनी पिछली 15 टी20 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। उन्होंने 24.25 की साधारण औसत से 291 रन ही बनाए। भारत के पास संजू सैमसन के रूप में जबरदस्त खिलाड़ी विकल्प के रूप में था और इसी वजह से गिल को आखिरी में ड्रॉप कर दिया गया।
FAQs
आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की किस टीम का चयन किया है?
भारत के अल्टरनेट स्क्वाड में आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को जगह दी है या नहीं?
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया के साल 2026 का पूरा शेड्यूल, जानें कब, कहां और किस टीम से खेलेगी