Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आकाश चोपड़ा vs शाहबाज शरीफ: पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर तकरार, भारतीय कमेंटेटर का मुंहतोड़ जवाब

आकाश चोपड़ा vs शाहबाज शरीफ: Pakistan की जीत के बाद सोशल मीडिया पर तकरार, भारतीय कमेंटेटर का मुंहतोड़ जवाब

Aakash Chopra vs Shehbaz Sharif: भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद से क्रिकेट के मैदान पर भी रिश्ते खराब हो गए हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब मुकाबलों के दौरान हैंडशेक भी नहीं होता है। भारत के ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान को खास तवज्जो नहीं देते हैं लेकिन वहां के पूर्व क्रिकेटर्स की दाल-रोटी ही भारत के खिलाफ बोलकर चलती है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत भी खस्ता है और सीनियर के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। इसका बड़ा सबूत हमें एशिया कप में देखने को मिला, जहाँ से भारत से उसे तीन बार हार मिली।। इस बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान (Pakistan) अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है और पहले मैच में 22 रन से जीत दर्ज की।

पाकिस्तान (Pakistan) की जीत से खुश हुए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ

आकाश चोपड़ा vs शाहबाज शरीफ: Pakistan की जीत के बाद सोशल मीडिया पर तकरार, भारतीय कमेंटेटर का मुंहतोड़ जवाब

लाहौर में खेले गए पहले टी20 में कम टारगेट के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाजों ने कमाल किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। अपनी टीम की जीत के बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ट्वीट किया और तारीफों के पुल बांधे। शाहबाज ने पाकिस्तान के प्रदर्शन को बहुत ही जबरदस्त बताया और पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी को भी पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए सराहा।

शाहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा,

“पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान टीम को बहुत-बहुत बधाई। मैं पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी और उनकी पूरी टीम की भी सराहना करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। यह देश के लिए गर्व का क्षण है।”

हालांकि, शाहबाज शरीफ का यह ट्वीट काफी सारे भारतीय फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को भी रास नहीं आया और उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया।

शाहबाज शरीफ के ट्वीट पर आकाश चोपड़ा का पलटवार

आकाश चोपड़ा ने शाहबाज शरीफ को ध्यान दिलाया कि यह सिर्फ एक द्विपक्षीय टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया की बी टीम के खिलाफ था। ऐसे में 20 रन की जीत को जबरदस्त नहीं कहा जा सकता। चोपड़ा ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री के ट्वीट को क्वोट करते हुए लिखा,

“आदरपूर्वक कहें तो…यह ऑस्ट्रेलिया की बी टीम के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है। कई प्रमुख खिलाड़ी इसमें नहीं खेल रहे हैं। और 170 रन के मैच में 20 रन की जीत को किसी भी तरह से ‘जबरदस्त’ नहीं कहा जा सकता।”

ऐसा रहा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 का हाल

पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168/8 का स्कोर बनाया, जिसमें सैम अयूब ने 40 और कप्तान सलमान अली आघा ने 39 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा ने 4 विकेट लिए। छोटे लक्ष्य के कारण लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत दर्ज कर लेगी लेकिन पाकिस्तानी स्पिनर्स के सामने कंगारू टीम 146/8 का ही स्कोर बना पाई। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।

FAQs

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 में कितने रनों से हराया?
22 रन
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितने टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है?
3

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड में 3 तो टीम इंडिया में 4 बड़े बदलाव, अंतिम टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई तैयार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!