Aakash Chopra: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड में हो रहा है। इस दौरान कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चेन्नई एमएम धोनी को लेकर काफी कुछ कह दिया है। उन्होंने एमएस को एक छोटी सी गलती की वजह से लापरवाह बोल दिया है।
Aakash Chopra ने कहा धोनी को लापरवाह
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी के दौरान जब रविंद्र जडेजा का अंपायर ने बैट चेक किया, तो उसके बाद धोनी भी अपने बैट को ठीक करते नजर आए। इस पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा बैट को ठोक के पतला किया जा सकता है क्या, यह सारे काम प्रैक्टिस सेशन में हो जाते थे। अब यह सब मैच के दौरान होते हैं। उन्होंने अपने इस शब्दों से सीधे धोनी की टीम और खुद धोनी पर भी निशाना साधा।
जब जडेजा का बैट चेक हुआ था उसके बाद धोनी बैट को ठीक करते दिखे थे इसपर आकाश चोपड़ा ने कहा कि बैट को ठोक के पतला किया जा सकता है क्या, ये सारे काम प्रैक्टिस सेशन में हो जाते थे लेकिन अब ये सब मैच के दौरान होते हैं। pic.twitter.com/2rjivVOXBi
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 25, 2025
फ्लॉप रहे एमएस धोनी
ड्रेसिंग रूम में बैठकर लाख कोशिश करने के बावजूद एमएस धोनी मैदान पर अपना जलवा नहीं बिखेर सके। नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 10 गेंद में महज एक रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला। उनके और अन्य खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से इस मैच में चेन्नई की टीम 154 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसके के लिए अपने डेब्यू मैच में 42 रन बनाए।
इस दौरान इस टीम की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। ऐसे में अब देखना होगा कि चेन्नई की टीम इस टारगेट को डिफेंड कर पाएगी या फिर नहीं, क्योंकि अभी तक इस सीजन इसका प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा खराब रहा है।
खराब फार्म से गुजर रही है चेन्नई की टीम
इस आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ दो में जीत मिली है। बाकि के 6 में उसे हार सामना करना पड़ा है। आज के मैच में अगर इसे हार मिलेगी तो यह इस सीजन की इसकी सातवीं हार होगी। इसी के साथ इसका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का सपना टूट जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘भूल मत MS Dhoni के आगे खेल रहा है..’, क्लीन बोल्ड हुए Travis Head, तो फैंस ने लगा दी क्लास, जमकर किया ट्रोल