Aaqib Javed dropped Babar Azam from ODI-T20 as soon as he became the new head coach, will not play Champions Trophy and T20 World Cup 2026

बाबर आज़म (Babar Azam): पाकिस्तान के नए हेड कोच आकिब जावेद ने गद्दी सँभालते ही बड़ा फैसला लेने का निर्णय लिया है. पीसीबी ने आकिब जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पाकिस्तान का वाइट बॉल फॉर्मेट में हेड कोच नियुक्त किया है और वो हेड कोच बनने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) को ड्राप करने का फैसला ले सकते है. बाबर आज़म को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से भी ड्राप कर दिया गया था और उस निर्णय को लेने के पीछे भी आकिब जावेद का हाथ था.

वाइट बॉल फॉर्मेट से ड्राप हो सकते हैं Babar Azam

आकिब जावेद ने नया हेड कोच बनते ही बाबर आजम को ODI-टी20 से भी किया ड्रॉप, नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप 2026 1

Advertisment
Advertisment

बाबर आज़म को ख़राब फॉर्म की वजह से टेस्ट टीम से ड्राप कर दिया गया था और अब उन्हें वाइट बॉल से भी ड्राप किया जा सकता है. बाबर आज़म का बल्ला इस समय बिलकुल खामोश है जिसकी वजह से ये फैसला लिया जा सकता है. बाबर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था जिसकी वजह से ये फैसला लिया जा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ड्राप हो सकते हैं Babar Azam

पाकिस्तान में समय समय पर बाबर आज़म को टी20 टीम से बाहर करने की मांग उठती रही है. आकिब जावेद ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में ये बताया है कि वो नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते है ताकि खिलाड़ियों का पूल बड़ा हो सकें और टीम को भविष्य में फायदा हो. जिसकी वजह से अब बाबर आज़म को पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम से ड्राप किया जा सकता है.

बाबर आज़म की हालिया फॉर्म बहुत ख़राब है. यही कारण है कि उन्हें टेस्ट टीम से ड्राप कर दिया गया था. बाबर आज़म को टेस्ट से ड्राप करने का फैसला पाकिस्तान के तब के नए नवेले सेलेक्टर आकिब जावेद ने ही लिया था. हालाँकि उनका फैसला भी सही साबित हो गया और उनकी जगह पर कामरान गुलाम ने पहले मैच में ही शतक जड़ दिया था.

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच हारने के बाद सीरीज में वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज जीत कर इतिहास दर्ज किया था. पाकिस्तान की ये 3 सालों बाद घर में कोई सीरीज जीत मिली थी.

Advertisment
Advertisment

Also Read: पर्थ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई घोषित, RCB के 4 तो CSK-मुंबई इंडियंस और KKR के 1-1 खिलाड़ियों को मिला मौका