Aarti Sehwag got cheated so much, she had to knock on the door of Delhi Police

आरती सहवाग (Aarti Sehwag): टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती सहवाग (Aarti Sehwag) की तलाक की ख़बरों ने सभी को हैरान कर दिया है. इन दिनों क्रिकेटर्स की तलाक की ख़बरें काफी ज्यादा सामने आ रही है.

इन दोनों के बीच अब 21 साल लम्बा रिश्ता ख़त्म होता हुआ नजर आ रहा है. हालाँकि इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आरती सहवाग को किसने धोखा दिया था और क्यों आरती सहवाग को दिल्ली पुलिस का सहारा लेना पड़ा था.

Aarti Sehwag को बिजनेस पार्टनर से मिला था धोखा

आरती सहवाग को मिला इतना बड़ा धोखा, खटखटना पड़ा था दिल्ली पुलिस का दरवाजा 1

आपको बता दें, कि ये घटना लगभग 6 साल पहले की है. जिसमें उनके बिजनेस पार्टनर्स ने उनको धोखा दिया था. जिससे उनको करोड़ो का नुकसान हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके नाम और उनके हस्ताक्षर का गलत प्रयोग किया गया है. उनके नाम से 4.5 करोड़ का लोन लिया गया था. उन्होंने अपने बिजनेस के लिए दिल्ली के अशोक विहार में रोहित कक्कड़ नाम के व्यक्ति से साझेदारी की थी. लेकिन रोहित और उसके करीबियों ने उनके नाम का गलत फायदा उठाया था।

आरती ने दर्ज कराया था केस

उनके अनुसार रोहित ने उनसे उनके साइन करके बैंक से 4.5 करोड़ का लोन लिया था और बाद में उसे चुकाना बंद कर दिया था. सहवाग की पत्नी के अनुसार, दोनों के बीच पहले ही करार हो चुका था कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी काम नहीं होगा, लेकिन जब उनको इसके बारे में पता चल तो उन्होंने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.

दोनों की तलाक लेने की चल रही हैं ख़बरें

आपको बता दें, कि आरती और वीरेंद्र सहवाग की शादी साल 2004 में हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. इन दोनों के परिवार इस शादी को लेकर राजी नहीं थे लेकिन दोनों ने अपने परिवारों को मनाकर शादी की थी. लेकिन अब लगभग 21 सालों के बाद दोनों की शादी टूटती हुई नजर आ रही है. दोनों एक दूसरे को पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रहे है और एक साथ भी नहीं रह रहे है.

Also Read: अब तो भगवान भरोसे है चैंपियंस ट्रॉफी 2025, इंटरनेशनल..क्या घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचा इन 5 खिलाड़ियों का करियर