Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एबी डिविलियर्स ने चुनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग 11, कोहली को नहीं, बल्कि इस दिग्गज को चुना कैप्टन

AB de Villiers chose his all-time IPL playing 11, chose this legend as captain, not Kohli

AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है. डिविलियर्स जब लय में होते थे तो उनके सामने अच्छे से अच्छा गेंदबाज भी गेंदबाजी करने करने से डरता था. आईपीएल में भी डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था.

विराट और एबी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छा मानते है. एबी ने कई सालों तक विराट की कप्तानी में खेला है. लेकिन जब उन्होंने आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी तो उन्होंने अपने दोस्त को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को सर्वश्रेस्ट टीम का कप्तान चुना है.

आल टाइम आईपीएल इलेवन में रोहित और हेडन करेंगे ओपनिंग

एबी डिविलियर्स ने चुनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग 11, कोहली को नहीं, बल्कि इस दिग्गज को चुना कैप्टन 1दरअसल एबी डिविलयर्स ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उनसे शुभांकर मिश्रा ने आईपीएल की आल टाइम इलेवन बनाने को कहा था. तो उन्होंने अपनी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को दी थी. जबकि उनके साथ ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन को अपना ओपनर चुना था. रोहित और हेडन दोनों का आईपीएल में रिकॉर्ड काफी शानदार है और अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते है.

Also Read: श्रीलंका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया देखिये, पहली बार एक ही स्क्वाड में तीन खिलाड़ी जिनके स्ट्राइक रेट 180+

वहीँ डिविलयर्स ने नंबर 3 में विराट कोहली को चुना है. विराट के आंकड़े आईपीएल में बहुत शानदार है. वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनने वाले खिलाड़ी है. जबकि नंबर 4 पर उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी और ग्राउंड के हर कोने में शॉट्स लगाने की खासियत की वजह से सभी का दिल जीता है. वहीँ नंबर 5 में डिविलयर्स ने खुद को जगह दी है.

AB de Villiers ने धोनी को चुना आईपीएल आल टाइम इलेवन का कप्तान

वहीँ नंबर 6 में डिविलयर्स ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को जगह दी है. हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से मैच जिताने का दम रखते है. जबकि नंबर 7 पर उन्होंने चेन्नई और आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी को चुना है. डिविलयर्स ने धोनी को अपनी टीम का विकेटकीपर और कप्तान भी बनाया है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 5 बार ट्रॉफी जीती है जबकि 10 बार फाइनल में पहुंची है, इसलिए उन्होंने धोनी को कप्तान बनाया है.

वहीँ गेंदबाजी के लिए उन्होंने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, डेनियल विटोरी और लसिथ मलिंगा को चुना है. इन सभी गेंदबाजों ने आईपीएल जैसी कठिन लीग में भी अपना नाम कमाया है.

एबी डिविलियर्स की ऑल-टाइम आईपीएल XI:

रोहित शर्मा, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (C & WK), जसप्रित बुमरा, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, डैनियल विटोरी।

366
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: T20I इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के पड़ोसी मुल्क की थू-थू हो गई, पूरी टीम 8 रन पर ऑल आउट, 6 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!