AB de Villiers: दुनिया को अपनी बल्लेबाजी के टैलेंट से चौंकाने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने संन्यास के बाद एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है. एबी डिविलियर्स दुनिया के वाहिद बल्लेबाज थे जो कि फील्ड की चारों दिशाओं में शॉट्स लगाने में महारत रखते थे. उनके लिए फील्ड सेट करना काफी मुश्किल काम होता था क्योंकि वो एक ही गेंद को अलग अलग जगह पर मारने की क्षमता रखते थे.
एबी डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के आधुनिक समय में एक अलग पहचान बनायी थी. एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों के साथ लीग क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था.
AB de Villiers ने लगाया 28 गेंदों में शतक
इस आर्टिकल में हम एबी डिविलियर्स की वापसी में 28 गेंदों में लगाए गए शतक के बारे में जानेंगे, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. एबी डिविलियर्स ने अपने करियर के दौरान दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज को मारा है. एबी डिविलियर्स ने संन्यास के बाद वापसी की है और उन्होंने साउथ अफ्रीका में हो रही सुपरस्पोर्ट पार्क लीग में टाइटंस की टीम से खेलते हुए बुल्स की टीम के खिलाफ तूफानी शतक लगा दिया है.
सबसे तेज शतक के अपने रिकॉर्ड को एबी डिविलियर्स ने तोड़ा
एबी डिविलियर्स ने अपनी इस तूफानी पारी में 15 छक्के लगाए थे और 7 चौके भी जड़े थे जबकि इस पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 2 गेंदे डॉट खेली थी. एबी डिविलियर्स ने अपने ही सबसे तेज शतक मारने के रिकॉर्ड को तोडा है. इसके पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने 31 गेंदों में शतक मारा था.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में खेलते दिखेंगे एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में अचानक से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. हालाँकि वो कुछ और सालों तक आईपीएल सहित अन्य लीग में खेलते रहे थे और उसमें अपनी बल्लेबाजी का जोहर दिखा रहे थे लेकिन उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
हालाँकि अब एबी डिविलियर्स ने 4 सालों के बाद वापसी की है. वो इसी साल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में खेलते हुए दिखेंगे. इस लीग में दुनिया का सभी दिग्गज खेल रहे होंगे और इसमें एबी डिविलियर्स अपनी टीम साउथ अफ्रीका का नेतृत्व कर रहे होंगे.