दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, मिस्टर 360′ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर डिविलियर्स एक बार फिर से खेल के मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश हो गए हैं। एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) एक बार फिर से दक्षिण
अफ्रीका की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे और इसी वजह से अब हर एक जगह पर इनके वापसी की चर्चा हो रही है।
AB de Villiers करने जा रहे हैं मैदान में वापसी
AB de Villiers
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बारे में यह खबर आई है कि, ये एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने का फैसला कर चुके हैं। डिविलियर्स अब दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। ये इस टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं और इसके पहले सीजन में इन्होंने टीम के साथ न जुड़ने का फैसला किया था।
दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “चार साल पहले मैंने क्रिकेट को पूरी तरह से छोड़ दिया था। लेकिन घर में बच्चों के साथ खेलते हुए मेरी दोबारा से यह इच्छा हुई कि, मैं मैदान में वापसी करूं। इसी वजह से अब मैनें इस टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई है। मैं पिछले कुछ समय से नेट्स और जिम में लगातार अभ्यास कर रहा हूँ और खुद को तैयार कर रहा हूँ।”
बेहद ही शानदार है AB de Villiers का टी20 करियर
अगर बात करें बेहतरीन अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 340 मैचों की 320 पारियों में 150.13 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट और 37.24 की शानदार औसत से 9424 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 69 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।