AB de Villiers : भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के कई फ़ैंस हैं। वह भले ही क्रिकेट से रिटायर हो चुके हों, लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता काफ़ी ज़्यादा है। धोनी 44 साल की उम्र में भी आईपीएल में खेलते हुए दिखते हैं और उसी जोश के साथ प्रदर्शन करते हैं।
लेकिन अब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने महेंद्र सिंह धोनी की भारी बेइज़्ज़ती की है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे धोनी के फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर एबी डिविलियर्स ने ऐसा क्या कह दिया।
क्या बोले AB de Villiers?
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व बल्लेबाज़ ने कुछ ऐसा कह दिया जो चेन्नई के फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। दरअसल, मशहूर पत्रकार शुभांकर मिश्रा ने अपने पॉडकास्ट में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से महेंद्र सिंह धोनी के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ़ तौर पर यह कह दिया कि “आप मुझे धोनी से कंपेयर मत करें।”
यहां तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन आगे जो डिविलियर्स ने कहा, वह शायद किसी को भी अच्छा न लगे, जो भारत में महेंद्र सिंह धोनी का फैन हो। डिविलियर्स ने कहा, “आप मुझे उनसे कंपेयर मत करें, मैं उनसे ज़्यादा हार्ड वर्क करता हूं।”
धोनी को लेकर कही ये बात
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) खुद के बारे में बता रहे थे, लेकिन तभी शुभांकर मिश्रा ने उन्हें धोनी की उम्र के बारे में याद दिलाया। तब शुभांकर की बात को बीच में रोकते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा, “आप मुझे उनके साथ कंपेयर नहीं कर सकते। मैं उनसे ज़्यादा हार्ड वर्क करता हूं और मैं पूरे साल उनसे ज़्यादा मेहनत करता हूं।” हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि “मैं बस मज़ाक कर रहा हूं”, लेकिन फैंस को यह समझ आ गया कि डिविलियर्स मज़ाक नहीं बल्कि अपने दिल की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें : IND vs ENG 5th Test 4th Day Highlights: रूट-ब्रुक के शतक के बाद कृष्णा ने कराई भारत की वापसी, गेंदबाजों भरोसे सीरीज ड्रा की आस
AB de Villiers ने मचाया है तुफान
आपको बता दें, हाल ही में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए काफ़ी तगड़ा प्रदर्शन किया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में भी शानदार पारी खेली। एबी डिविलियर्स ने 6 मैचों की 6 इनिंग में 143 की औसत से 429 रन बनाए। वहीं उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। इस पूरे लीग में उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक जड़े।
ये भी पढ़ें : अक्षर-अय्यर की वापसी, तो पंत की जगह केएल उपकप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी 17 सदस्यीय टीम इंडिया