दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ की थी और इसके बाद ये बैंगलुरु की टीम का हिस्सा हो गए थे। बैंगलुरु के लिए खेलते हुए इन्होंने कई मर्तबा मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और इसी वजह से इनकी गिनती बैंगलुरु के सर्वकालीन महानतम बल्लेबाजों में की जाती है।
साल 2016 के आईपीएल में खेलते हुए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस दौरान इन्होंने कई शॉट्स तो ऐसे खेले थे जो स्टेडियम से बाहर गए थे और इस मैच में अपनी टीम को रिकॉर्ड जीत दिलाई थी।
जब AB de Villiers ने मचाया था तूफान
साल 2016 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) एक अलग ही फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे थे। इन्होंने इस टीम के लिए खेलते हुए कई यादगार पारियां खेली थी और एक ऐसी ही पारी इन्होंने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ खेली थी। इस दौरान इन्होंने 52 गेदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 129 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 248.07 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात लॉयन्स के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात लॉयन्स की टीम ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई और पूरी टीम ने कुल मिलकर 18.4 ओवरों में 104 रन बनाए और इस मैच को RCB ने 144 रनों से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार हैं AB de Villiers के आकड़े
अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 184 मैचों की 170 पारियों में 39.70 की बेहतरीन औसत और 151.68 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा शतकीय और 40 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – बचे हुए 2 ODI के लिए नई 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कोहली की भी हुई वापसी