AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास कर दिया था. उसके बाद से लेकर अब तक एबी डिविलियर्स ने कई वर्षों तक आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अपने बल्ले का कमाल दिखाया लेकिन अब एबी डिविलियर्स संन्यास से यू-टर्न लेते हुए जल्द ही क्रिकेट फील्ड पर वापसी करते हुए नजर आ सकते है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने हाल ही में इस टी20 लीग में अपने देश के लिए खेलने का फैसला किया है. जिसके बाद उनके समर्थक उन्हें सालों बाद मैदान पर चौके- छक्के लगाते हुए देख सकते है.
एबी डिविलियर्स ने भी WCL में खेलने का किया फैसला
साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने हाल ही में जुलाई 2025 में होने वाले WCL के दूसरे संस्करण में खेलने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद एबी डिविलियर्स अब तक सालों बाद एक बार फिर क्रिकेट फील्ड पर बतौर खिलाड़ी वापसी करते हुए नजर आएंगे. एबी डिविलियर्स की बात करें तो उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का सन्देश दिया था कि वो जल्द ही क्रिकेट फील्ड पर वापसी कर सकते है.
AB DE VILLIERS IS BACK TO CRICKET…!!! 🐐
– AB will be playing in WCL for South Africa in 2025. pic.twitter.com/4MYYCqsqgg
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 28, 2025
IPL में साल 2021 में आखिरी बार नजर आए थे एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल क्रिकेट में साल 2008 से ही खेला है. पहले 3 साल दिल्ली के लिए खेलने के बाद उन्होंने साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का दामन थामा था. उसके बाद से लेकर अपने आखिरी आईपीएल मुकाबले तक उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ही प्रतिनिधित्व किया था. इस दौरान उन्होंने आईपीएल (IPL) करियर में 184 मुकाबले खेले. इन 184 मुकाबलो में एबी डिविलियर्स ने 39 से अधिक की औसत और 151 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5162 रन बनाए थे.
एबी डिविलियर्स जल्द RCB के साथ भी जुड़ने कर कर सकते है फैसला
जब से एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी खेलना बंद किया है. तब से ही एबी डिविलियर्स के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फ्रेंचाइजी जुड़ने की खबर आती रहती है लेकिन एबी डिविलियर्स ने टीम के साथ जुड़ने पर कोई फैसला नहीं लिया है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) के सीजन से पहले एबी डिविलियर्स टीम मैनेजमेंट में बतौर बैटिंग कोच जुड़ने का फैसला कर सकते है.