अब्दुल समद (Abdul Samad): अब्दुल समद (Abdul Samad) ने बहुत कम समय में अपनी पावर हिटिंग के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. उनकी राजस्थान के खिलाफ 2023 के आईपीएल में खेली गयी ताबड़तोड़ पारी को कौन ही भुला होगा जिसमें उन्होंने संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को आखिरी गेंद में 6 रन मारकर टीम को जीत दिलाई थी। जिसके बाद उनको टीम में जगह मिलने की बात की जा रही थी। उनको मौका न मिलने की वजह से वो अब इमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान की तरफ से मैच खेल रहे है।
Abdul Samad की पारी पर फिर पानी
आपको बता दें, कि हम इस आर्टिकल में भारत के अब्दुल समद की नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाड़ी अब्दुल समद की बात कर रहे है. अब्दुल समद ने इमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें। समद ने अंत में आकर 25 रनों की पारी खेली लेकिन फिर भी पाकिस्तान मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई.
भारत और पाकिस्तान के बेच ये मैच इमर्जिंग एशिया कप 2024 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरण सिंह ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए पॉवरप्ले में ही 68 रन बना लिए थे।
इन दोनों के आउट होने के बाद तिलक ने एक छोर संभाल कर टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। इंडिया ने 20 ओवरों में 183 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज सुफियान मुक़ीम रहे जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए।
समद ने खेली ताबड़तोड़ पारी
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पाकिस्तान के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर अपने विकेट गवांते रहे। हालाँकि अराफात मिन्हास और अब्दुल समद ने अंत में तेज तर्रार पारी खेलकर मैच जिताने की कोशिश की लेकिन वो दोनों भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सकें। अराफात ने 41 तो वहीँ समद ने 166.66 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाये।
भारत की तरफ से अंशुल कम्बोज ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देककर 3 विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों ने भी उनका भरपूर साथ दिया और टीम इंडिया ने ये मैच 8 रनों से जीत लिया।