Abdul Samad left India and went to Japan, will now play cricket from there!

अब्दुल समद (Abdul Samad): भारतीय खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि पिछले कुछ समय में दुनिया के हर फील्ड में भारतीयों की मांग बढ़ती जा रही है. भारत में जब से आईपीएल का उत्थान हुआ है तब से ही टीम इंडिया में खेलने के लिए लगातार कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है. पहले टीम इंडिया के पास सिलेक्शन के लिए सीमित खिलाड़ी होते थे लेकिन जब से आईपीएल आया है तब से ही खिलाड़ियों का टैलेंट पूल बढ़ गया है और टीम इंडिया में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है.

ऐसे ही एक खिलाड़ी है अब्दुल समद (Abdul Samad), उनको भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है जिसकी वजह से अब वो भारत के लिए खेलने के सपना छोड़कर जापान चले गए है जहाँ उन्हें खेलने का मौका भी मिल गया है.

जापान के लिए क्रिकेट खेलते हैं Abdul Samad

भारत का साथ छोड़ जापान चले गए अब्दुल समद, अब वहीं से खेलेंगे क्रिकेट! 1

आपको बता दें, कि ये घरेलू क्रिकेट में जम्मू कश्मीर और आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अब्दुल समाद नहीं है, बल्कि ये दूसरे अब्दुल समद है. ये भी भारतीय मूल के खिलाड़ी है लेकिन ये अब जापान शिफ्ट हो गए है. 31 वर्षीय अब्दुल समद एक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज है. अब्दुल समद जापान के लिए अपना टी20 डेब्यू भी कर चुके है.

अब्दुल समद ने किया है शानदार प्रदर्शन

वहीँ अब्दुल समद ने टी20 क्रिकेट में जापान के लिए ठीक प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले है इसलिए वो अपनी काबिलियत को सही तरीके से दिखा नहीं पाए है. समद ने आखिरी बार साल 2024 में जापान के लिए खेला था और वो पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे है.

टी20 में समद का प्रदर्शन काबिले तारीफ

वहीँ अगर अब्दुल समद के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने अभी तक जापान के लिए 4 टी20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3.25 की औसत और 2.29 की इकॉनमी और 8.5 की स्ट्राइक रेट से 4 विकेट लिए है. जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 रन देकर 2 विकेट लिए है. हालाँकि उनकी अभी तक किसी भी मैच में बल्लेबाजी नहीं आयी है.

Also Read: रोहित(कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, करुण नायर…. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने वाली नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का खुलासा!