India: टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है। लेकिन भारत में जिस तरह से टैलेंट की भरमार है उसके चलते सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पाता है। जिसके चलते वो दूसरे देश का हाथ थाम लेते है जहां उन्हें मैच खेलने का मौका मिलता है और वो वन सपने को पूरा कर सकते है। ऐसे ही कुछ खिलाड़ी है जिनके पास टैलेंट तो बहुत था लेकिन टीम इंडिया स्टार स्टडड खिलाड़ियों से भरी हुई थी जिसके चलते इन खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल सका है। अब्दुल समद (Abdul Samad), अभिषेक और रविचंद्रन ने अब जापान की टीम से खेलने का फैसला किया है।
जापान की टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं अब्दुल समद
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अब्दुल समद है। हालांकि ये जम्मू कश्मीर की टीम से खेलने वाले खिलाड़ी नहीं है। अब्दुल समद भारतीय मूल के खिलाड़ी है और वो अब जापान की टीम से खेलते है। समद लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज है। समद ने अभी तक जापान के लिए कुछ ही मत है खेले है लेकिन उसमें उन्होंने अपनी छाप जरूर छोड़ी है। समद ने जापान के लिए 8 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 6.55 की औसत और 3 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए है। उन्होंने 2 पारियों में बिना आउट हुए 5 रन भी बनाए है।
अभिषेक आनंद का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा
वहीं अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) भी जापान की तरफ से खेलने लगे है। अभिषेक दाएं हाथ के बल्लेबाज है जो कि टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद करते है। अभिषेक के पास जिस तरह का टैलेंट था वो अभी उसको जस्टिफाई नहीं कर पाए है। हालांकि अभी उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिले है। अभिषेक घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते है लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उस तरह से वो अपने टैलेंट का जौहर दिखा नहीं पाए है। अभिषेक आनंद ने जापान के लिए 3 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 6 की औसत से 18 रन बनाए है। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से कम का रहा है।
Ravichandran का India के लिए खेलने का सपना नहीं हुआ पूरा
साबोरिश रविचंद्रन जापान के ऑलराउंडर है। उन्होंने जापान के लिए अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए है। वो गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने का माद्दा रखते है। रविचंद्रन ने जापान के लिए 39 अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने12 की औसत और 14.9 की स्ट्राइक रेट तथा 4.87 की इकोनॉमी से 46 विकेट लिए है। रविचंद्रन ने अपने टी20 करियर में पंजा भी खोला हुआ है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 5 विकेट है। यहीं नहीं उन्होंने बल्लेबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 38 पारियों में लगभग 26 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए है और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 86 रन है।