IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू होने में अब कुछ समय ही बाकी है. इस बार आईपीएल में कई खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगा हुआ है. क्योंकि इस बार आईपीएल में कई नामी खिलाड़ियों को आईपीएल में खरीदार नहीं मिला है. अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो वो भी अनसोल्ड हो सकते हैं और उनका भारत के लिए खेलने का सपना टूट सकता है.
भारत के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी जिसके चलते उन्होंने बड़ा कदम उठाया है और अब वो भारत की जगह पाकिस्तान की टीम में शामिल हो गए है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल समद ने किया पाकिस्तान के लिए डेब्यू
आपको बता दें कि ये जम्मू कश्मीर की टीम से खेलने वाले अब्दुल समद नहीं है बल्कि ये पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल समद है. अब्दुल समद की उम्र 27 साल है और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान की टीम के लिए डेब्यू किया है. हालाँकि उनका शुरुआती करियर का सफर ज्यादा अच्छा नहीं घटा है लेकिन वो अपनी शुरुआत को भुलाकर आगे अच्छा करने की कोशिश करना चाहेंगे.
घरेलू क्रिकेट में किया था अच्छा प्रदर्शन
अब्दुल समद ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में शुरू हुई टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. अब्दुल समद लोअर आर्डर के बल्लेबाज है जो कि फिनिशर की भूमिका निभा सकते है. वो पाकिस्तान ए और पाकिस्तान की टी20 लीग पेशावर जलमी की तरफ से खेल चुके है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उनको टीम में जगह दी गयी थी.
ऐसा है अब्दुल समद का प्रदर्शन
वहीँ अगर अब्दुल समद का अंतराष्ट्रीय करियर देखें, तो उनका करियर अभी कुछ खासा अच्छा नहीं है. अब्दुल समद ने अभी तक 3 अंतराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9 की औसत और 94.73 के स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाये है. वहीँ उनका अगर घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 मैचों में 12.92 की औसत से 323 रन बनाये है. वहीँ लिस्ट ए में उन्होंने 3 मैचों में 35.11 की औसत से 1948 रन बनाये है. वहीँ टी20 में भी उन्होंने 20 मैचों में 17.20 की औसत से 258 रन बनाये है.
Also Read: चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले फैंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के पूरे सीजन से हो सकते बाहर