Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अभिमन्यु (कप्तान), ईशान, गायकवाड़, मुकेश, आकाश….ऑस्ट्रेलिया से 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Team India

Team India: भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है। वहां पर टीम पांच मैचो की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेले रही है। आज पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन है। मेजबान टीम को इस मैच को जितने के लिए 350 रनों की आवश्यकता है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से हुई है और यह 04 अगस्त तक खेला जाएगा। 

इस सीरीज के बाद भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 टेस्ट के लिए भिड़ना है जोकि सितंबर में खेला  जाएगा। उसके लिए अभी से ही टीम (Team India) का भी चयन लगभग हो चुका है। जिसमें बीसीसीआई (BCCI) सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंप सकती है। इसके साथ ही ईशान किशन, मुकेश कुमार और आकाश दीप को भी टीम में जगह मिल सकती है। तो आईए जानते हैं इन मैचों के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के बारे में-

2 टेस्ट के लिए शेड्यूल आया सामने 

Abhimanyu Easwaran

भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। 4 अगस्त को इस सीरीज का आखिरी दिन होगा। इसके बाद भारत की टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से 2 टेस्ट के लिए भिड़ेगी। जिसके लिए आईसीसी द्वारा शेड्यूल का ऐलान हो गयया है। 

दरअसल यहां पर हम सितंबर में होने वाले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैच की  बात कर रहे हैं। 16 सितंबर से इन अनऑफिशियल मैच की शुरुआत होगी।  

IND A vs AUS A टेस्ट का शेड्यूल

पहला मैच- 16-19 सितंबर, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 9:00 AM

दूसरा मैच- 23-26 सितंबर,  इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 9:00 AM

IND A vs AUS A में अभिमन्यु ईश्वरन को बनयाा जा सकता है कप्तान 

वर्तमान में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। वहां पर दोनो टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी स्क्वाड का हिस्सा है। हालांकि उन्हें पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं है। लेकिन इस सीरीज के बाद सितंबर में इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलना है, जिसके लिए संभावना जताई जा रही कि बीसीसीआई अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान  बना सकते हैं। 

बता दें इससे पहले 30 मई से हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भी बोर्ड ने ईश्वरन को ही यह जिम्मेदारी सौंपी थी। अगर अभिमन्यु के फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो उन्होंने 103 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 233 रन रहा है।

यह भी पढ़ें: श्रेयस (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, बुमराह, केएल राहुल (कीपर)…वर्ल्ड कप 2027 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इस अनाधिकारिक मैच के लिए अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा,अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे को मौका मिल सकता है। 

IND A vs AUS A के लिए भारत की संभावित टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा,अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

Disclaimer: आगामी अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक इसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। 

यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट के बीच इस भारतीय क्रिकेटर की दिल का दौरा पड़ने से अचानक हुई मौत, ड्रेसिंग रूम में हुआ बुरा हाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!