Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया और अब रोहित एंड कंपनी का अगला मिशन न्यूजीलैंड है. कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है.

इस सीरीज में भी भारतीय टीम ब्लैककैप्स का सूफड़ा साफ़ करना चाहेगी. हालाँकि, हमें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसके अलावा कुछ प्लेयर्स को आराम भी दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

अभिमन्यु ईश्वरन का हो सकता है डेब्यू

Abhimanyu Easwaran

अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. ईरानी कप में भी मुंबई के खिलाफ अभिमन्यु ने 292 गेंदों पर 191 रनों की पारी खेली. हालाँकि, वे अपना दोहरा शतक लगाने से चूक गए। इससे पहले भी इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.

अगर अभिमन्यु के प्रथम श्रेणी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 97 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 48.44 की औसत से उनके बल्ले से 7315 रन निकले हैं. तो वहीं 25 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं.

Ishan Kishan की वापसी, तो पंत और जायसवाल को मिल सकता है आराम

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शतकीय पारी खेलते हुए 111 रन बनाये थे और ऐसे में अब न्यूजीलैंड के खिलाफ किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

ईशान कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत को इस श्रृंखला में आराम दिया सकता है. भारत को नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है और इसी को ध्यान में रखते हुए पंत को आराम दिया जा सकता है.

तो वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है. यशस्वी के स्थान पर अभिमन्यु को मौका दिया जा सकता है, जो कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं.

टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभवित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल.

यह भी पढ़ें: भगवान ऐसी ख़राब किस्मत किसी को ना दे, रोहित शर्मा से भी है बेहतरीन ओपनर, बैक टू बैक 3 शतक, फिर भी गंभीर नहीं देते मौका