टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि, आखिरकार किस प्रदर्शन के आधार पर इन्हें मौके दिए जा रहे हैं। रोहित शर्मा कप्तान और बल्लेबाज दोनों के ही रूप में फेल हो रहे हैं और इनके खराब प्रदर्शन का असर अब भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के ऊपर भी पड़ रहा है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खराब फ़ॉर्म को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के एक प्रतिभावान खिलाड़ी को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा रोहित की वजह से बाहर बिठाया जा रहा है। अगर इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका दिया गया तो फिर मैच के नतीजे में बदलाव हो सकता है।
Rohit Sharma की वजह से नहीं मिल रहा इस खिलाड़ी को मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया गया था। अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया है। इन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा को बाहर ही नहीं किया जाता और इसी वजह से ईश्वरन जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ता है। अभिमन्यु ईश्वरन के बारे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, अगर ये दुनिया के किसी भी मुल्क में होते तो आज इन्हें हर एक मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाता।
घरेलू सत्र में किया था शानदार प्रदर्शन
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अभिमन्यु ईश्वरन को घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मौका दिया गया था। लेकिन कई सालों तक भारतीय टीम के साथ ट्रैवल करने के बाद भी इन्हें भारतीय टीम की अंतिम एकदश में मौका नहीं मिल पाया है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 101 प्रथम श्रेणी मैचों की 173 पारियों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 मर्तबा शतकीय और 29 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। पिछले कुछ सालों से कोई भी बल्लेबाज रन बनाने के मामले में अभिमन्यु ईश्वरन के करीब नहीं पहुँच पाया है।
इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर को कोच बनाने से टीम इंडिया को हुए ये 3 बड़े नुकसान, BCCI को जल्द सुधारनी चाहिए अपनी गलती