Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,4,4,4,4,4…. अभिमन्यु ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी में खेली बावली पारी, गेंदबाजों पर उतारा गुस्सा, ओपनिंग करते हुए ठोके 157 रन

6,4,4,4,4,4.... Abhimanyu Easwaran played a crazy innings in Duleep Trophy, vented out his anger on the bowlers, scored 157 runs while opening.

Duleep Trophy – पाठकों! दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) 2024 के मैदान पर कुछ ऐसा धमाका हुआ, जिसने पुराने रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा दीं। दरअसल, इस बार चर्चा में हैं अभिमन्यु ईश्वरन, जिन्होंने इंडिया बी की कप्तानी करते हुए इंडिया सी के खिलाफ जोरदार शतकीय पारी खेली और एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बता दे 29 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज़ ने अपनी तकनीक, धैर्य और क्लास का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 157 रन की लाजवाब पारी खेली और दर्शा दिया कि वह बड़े मंच के लिए तैयार हैं। आइये उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बारे में विस्तार से जानते है। 

अकेले लड़े कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन

6,4,4,4,4,4.... अभिमन्यु ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी में खेली बावली पारी, गेंदबाजों पर उतारा गुस्सा, ओपनिंग करते हुए ठोके 157 रन 1आपको बता दे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में जब पूरी इंडिया बी टीम बिखर रही थी और बड़े नाम जैसे रिंकू सिंह व सरफराज खान सस्ते में आउट हो गए, उस समय एक खिलाड़ी थे जो अंत तक डटे रहे — और वो थे कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन। बता दे ईश्वरन ने मैदान पर संयम और आक्रामकता का सही संतुलन दिखाते हुए गेंदबाजों पर करारा प्रहार किया था।

Also Read – IPL 2026 से पहले चेन्नई फैंस को लगा बड़ा झटका, एमएस धोनी की टीम हुई सस्पेंड

मैच की बारीकियों की बात करे तो मैच की पहली पारी में इंडिया सी ने 526 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें ईशान किशन के 111 और मानव के 82 रनों का योगदान रहा। जबकि जवाब में इंडिया बी की पूरी टीम महज़ 332 रनों पर सिमट गई, लेकिन ईश्वरन अकेले अंत तक क्रीज पर टिके रहे। बता दे उन्होंने अपनी 157 रनों की नाबाद पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा, और मैच को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।

6,4,4,4,4,4.... अभिमन्यु ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी में खेली बावली पारी, गेंदबाजों पर उतारा गुस्सा, ओपनिंग करते हुए ठोके 157 रन 2

21 साल बाद दोहराया गया इतिहास

रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में ईश्वरन की यह पारी सिर्फ स्कोरबोर्ड पर अंकों की नहीं, बल्कि इतिहास रचने वाली थी। दरअसल, वे दलीप ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में नॉटआउट रहकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं दिलचस्प बात यह है कि ऐसा कारनामा 21 साल बाद किसी खिलाड़ी ने किया है। इससे पहले इस लिस्ट में गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर जैसे दिग्गज शामिल हैं। लेकिन अब अभिमन्यु ईश्वरन भी उसी क्लब में अपनी जगह बना चुके हैं।

इसके अलावा दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि यह कठिन परिस्थिति में आई। क्यूंकि जब बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया, तब उन्होंने फ्रंट से लीड किया और विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके बल्ले से निकले रन किसी भी नजरिए से “बावले” थे — शांति से शुरू कर के उन्होंने बाद में स्पिन और पेस दोनों पर हमला बोला।

दलीप ट्रॉफी बनी प्रतिभा की पहचान

दरअसल, दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा का असली इम्तिहान मानी जाती है। यहां के प्रदर्शन को नजरअंदाज करना मुश्किल होता है, और ईश्वरन ने इस मंच पर खुद को साबित कर दिया है। उन्होंने यह दिखा दिया है कि जब टीम को लीडर की जरूरत होती है, तो वह न सिर्फ कप्तानी करते हैं, बल्कि बल्ले से भी बखूबी मोर्चा संभालते हैं।

Also Read – एशिया कप 2025 से पहले BCCI में बड़ा बदलाव, अचानक इन 3 महत्वपूर्ण पदों के लिए मांगे गए आवेदन

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!