अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran): इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी हार मिली है। जबकि अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला पुणे के मैदान पर 24 अक्टूबर से खेला जाएगा।
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, शानदार फॉर्म में चल रहे अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन को पुणे टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग 11 में मौका भी मिल सकता है।
Abhimanyu Easwaran को मिल सकता है मौका
भारतीय घरेलु क्रिकेट टीम युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) बेहद ही शानदार बल्लेबाजी कर रहें हैं। बता दें कि, ईश्वरन लगातार 4 मैचों में 4 शतक जड़ चुकें हैं। ईश्वरन ने पहले दलीप ट्रॉफी में लगातार 2 मैचों में शतक जड़े थे।
जबकि इसके बाद ईश्वरन ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ से खेलते हुए शतक लगाया। जबकि अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश के खिलाफ शतक जड़कर टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दावेदारी ठोक दी है। अभिमन्यु ईश्वरन के शानदार फॉर्म को देखते हुए अब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है।
रोहित की जगह मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल सकते हैं। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित निजी कारण के चलते दूसरे टेस्ट मैच से छुट्टी ले सकते हैं।
जिसके चलते अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित की जगह दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन पुणे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं, रोहित शर्मा की गैरमौजुदगी में टीम इंडिया की कप्तानी दूसरे टेस्ट मैच में टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं।
दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।