Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय भारत बनाम न्यूजीलैंड के टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है। यह टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) काफी अहम होने वाली है। टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल के लिए अपना राह आसान करना चाहेगी।

Team India के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं Abhimanyu-Prithvi

Prithvi Shaw

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच ईरानी कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन और पृथ्वी शॉ को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए पहले मैच में आराम मिल सकता है। ऐसे में ईरानी कप में इन दोनों खिलाड़ियों को पहले मैच में मौका मिल सकता है।

नंबर 3-4-5 में गिल-ईशान-राहुल को मिल सकता है मौका

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन को टीम में मौका मिल सकता है। ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिल मिल सकती है। वहीं, गिल नंबर तीन पर और केएल राहुल नंबर पाँच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

पहले मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया में कई सारे युवाओं को मौका मिल सकता है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। बुमराह इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं और टेस्ट टीम में टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले कोच और हार्दिक पांड्या के बीच हुआ जमकर झगड़ा, अब प्लेइंग-11 से ड्रॉप होगा ऑलराउंडर