Abhimanyu-Yashasvi will open, Gill-Kohli-Pant will come at number 3-4-5, India's playing eleven selected for Perth Test

Ind vs Aus 1st Test: न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के साथ खेलनी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से खेली जाएगी। इसका पहला मैच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) संभाल सकते हैं। साथ ही नंबर 3-4 और 5 पर शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका मिल सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

पर्थ में खेला जाएगा पहला मैच

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। यह मैच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। चूंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उस दौरान टीम से बाहर रह सकते हैं।

रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं पहला मैच

rohit sharma test

खबरों की मानें तो भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह की वजह से पर्थ में होने जा रहा पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं और उनकी जगह टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रोहित एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं, जिस वजह से वह टीम से दूर रह सकते हैं।

रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रोहित की जगह ओपनिंग का जिम्मा अभिमन्यु ईश्वरन संभाल सकते हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार अभिमन्यु को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि अभी यह पूरी तरह से कन्फर्म नहीं हुआ है कि रोहित शर्मा वाकई इस मैच से बाहर रहेंगे या नहीं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: अब रत्ती भर उम्मीद नहीं बची, WTC Final की रेस से टीम इंडिया हुई बाहर, अब लॉर्ड्स में ये दो टीमें खेलेंगी फ़ाइनल