Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Abhishek-Gill और Sanju की अब होगी Team India से छुट्टी, गंभीर ने खोज निकाला 19 साल का Chris Gayle

Abhishek-Gill and Sanju will now be discharged from Team India, Gambhir discovered 19-year-old Chris Gayle

Team India: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को हर कोई इंडियन क्रिकेट का भविष्य मानता है। हर किसी को उम्मीद है कि यह सभी खिलाड़ी आने वाले कई सालों तक इंडियन क्रिकेट टीम को सर्व करते नजर आएंगे।

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द उनकी छुट्टी हो जाएगी, क्योंकि भारत को एक ऐसा क्रिकेटर मिल गया है, जो क्रिस गेल (Chris Gayle) के जैसी पावर रखता है, वो भी सिर्फ 19 साल की उम्र में। तो आइए बिना किसी देरी जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी, जो 19 साल की उम्र में दुनिया हिलाए हुए है और टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा युवा खिलाड़ियों के लिए खतरा बन रहा है।

Team India के युवाओं के लिए खतरा बन सकता है ये बल्लेबाज

दरअसल, जो बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा खिलाड़ियों के लिए खतरा बन सकता है वो कोई और नहीं बल्कि 22 मई, 2006 को त्रिवेंद्रम में जन्मे अहमद इमरान (Ahammed Imran) हैं। बता दें कि अहमद इमरान की उम्र इस समय सिर्फ 19 साल है। लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का जीना दुश्वार किए हुए हैं। उन्होंने बीते साल ही डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू किया था और इस समय केरल टी20 लीग 2025 में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं।

दो मैचों में बना चुके हैं 150 से ज्यादा रन

Ahammed Imran

अहमद इमरान केरल टी20 लीग में त्रिशूर टाइटंस की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं और इस टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने क्रमशः दो मैचों में दो बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। अपने पहले मैच में उन्होंने 44 गेंद में 61 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने महज 55 गेंद में 100 रन बना दिए।ओवरऑल अब तक दो मैचों में उन्होंने 161 रन बना डाले हैं।

उनका औसत 80.50 और स्ट्राइक रेट 162.63 का है। इस बीच उन्होंने 19 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं। इस समय वह टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर है और जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं इस बार एक अलग सा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी को भी मात देती हैं ये 3 यंग लेडी बॉसेस, काव्या मारन की तरह बिज़नेस में मचा रखा है तूफ़ान

सचिन बेबी थे लास्ट सीजन के टॉप स्कोरर

बताते चलें कि केरल टी20 लीग 2024 के टॉप रन स्कोरर सचिन बेबी थे। उन्होंने 528 रन की पारी खेली थी। सचिन ने यह कारनामा एरीज़ कोल्लम सैलर्स की ओर से खेलते हुए किया था। उनके ओवरऑल पुरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बलबुते उनकी टीम ने खिताब भी जितने में कामयाबी दर्ज की थी। ऐसे में उम्मीद है कि वो अहमद इमरान की टीम त्रिशूर टाइटंस भी इस बार गज़ब का रिकॉर्ड बनाएगी।

अभी तक नहीं हारी है एक भी मैच

अहमद इमरान की टीम त्रिशूर टाइटंस ने केरल क्रिकेट लीग 2025 में अभी तक कुल दो मुकाबले खेले हैं और इन दोनों में से किसी में भी उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर यह टीम ऐसे ही दमदार प्रदर्शन करते रहेगी तो खिताब अपने नाम कर सकती है। ज्ञात हो कि केरल क्रिकेट लीग 2025 की शुरुआत 21 अगस्त को हुई थी और इसका फाइनल 6 सितंबर को होने वाला है।

FAQs

अहमद इमरान की उम्र कितनी है?

अहमद इमरान की उम्र 19 साल है।

अहमद इमरान का जन्म कब हुआ था?

अहमद इमरान का जन्म 22 मई, 2006 को त्रिवेंद्रम में हुआ था।

यह भी पढ़ें: Australia से 3 वनडे में भिड़ने के लिए Team India का किया गया चयन, 36 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 29 साल का उपकप्तान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!