Team India

Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 3 मुकाबलो की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा. साल 2010 के बाद यह पहला मौका होगा जब मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले ग्वालियर के मैदान पर आखिरी मुकाबला साल 2010 में तब खेला गया था जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वर्ल्ड क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था.

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए अब तक टीम स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्शन कमेटी सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देकर युवा खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश (Bangladesh) टी20 सीरीज में खेलने का मौका दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

अभिषेक- ईशान को मिल सकता है ओपनिंग का मौका

Team India

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए टीम मैनेजमेंट बतौर ओपनर ईशान किशन और अभिषेक शर्मा को खेलने का मौका दे सकती है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है लेकिन वहीं दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा ने पहले ही टी20 सीरीज में ज़िम्बाब्वे दौरे पर शतकीय पारी खेली थी.

जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को ओपनिंग करने का मौका दे सकती है.

3-4-5 पर ऋतुराज, पराग और सैमसन संभालेंगे जिम्मेदारी

6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच में हेड कोच गौतम गंभीर मिडिल ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग और संजू सैमसन (Sanju Samson) को खेलने का मौका दे सकते है. इन 3 खिलाड़ियों में से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को ही बांग्लादेश टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने की जिम्मेदारी सौपी जा सकती है. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2023 में हुए एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में टीम इंडिया (Team India) को गोल्ड मेडल जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रियान पराग, संजू सैमसन, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

यह भी पढ़े: टीम इंडिया का दिग्गज बल्लेबाज साथी क्रिकेटर के घर गया मिलने, लेकिन शादी करके उठा ले गया उसकी बहन