Team India
Team India

Team India: बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई और टी20 सीरीज को ध्यान में रखते हुए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मैनेजमेंट ने ओडीआई सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान चुना है तो वहीं टी20 की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।

गौतम गंभीर भी अब टीम इंडिया (Team India) के साथ एक मुख्य कोच की हैसियत से जुडते हुए दिखाई देंगे तो वहीं उनके साथ ही अन्य दिग्गजों को भी मैनेजमेंट के द्वारा सपोर्ट स्टाफ की श्रेणी में शामिल किया गया है। लेकिन मैनेजमेंट ने अभी तक बल्लेबाजी कोच के बारे में कोई जिक्र नहीं किया था मगर अब एक हिंट के माध्यम से समझा जा सकता है कि, आखिरकार किसे इसकी जिम्मेदारी मिलने वाली है।

यह दिग्गज बनेगा Team India का बल्लेबाजी कोच

आखिरकार मिल गया टीम इंडिया का नया असिस्टेंट कोच, गौतम गंभीर के साथ श्रीलंका दौरे पर हुआ रवाना 1

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर को तो बहुत पहले ही भारतीय टीम का कोच नियुक्त कर दिया था। इसके बाद से ही यह कहा जा रहा था कि, अब मैनेजमेंट के द्वारा गौतम गंभीर की सिफारिश में ही अन्य लोगों को प्रभार दिए जाएंगे। मैनेजमेंट ने हाल ही में सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति को लेकर जो ऐलान किया था उसमें अभिषेक नायर को असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, ये बल्लेबाजी कोच की भी भूमिका को अदा करेंगे।

दो भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं अभिषेक नायर

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने अभिषेक नायर को टीम इंडिया (Team India) का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है और ये गौतम गंभीर के खास मित्रों में से एक माने जाते हैं। कहा जा रहा है कि, ये गौतम गंभीर को असिस्ट करने के साथ ही साथ बल्लेबाजों को ग्रूम करते हुए भी दिखाई देंगे। इस खबर के बाद सभी समर्थक आश्वस्त हो गए हैं कि, उनकी टीम सुरक्षित हाथों में हैं। अभिषेक नायर ने आईपीएल के दौरान कई टीमों के साथ काम किया है।

अन्य सहायक कोचों की भी हुई नियुक्ति

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने श्रीलंका दौरे से पहले ही सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति कर दी है और कई लोग भारतीय टीम के साथ ट्रैवल करेंगे तो वहीं एक कोच सीधे श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ता हुआ दिखाई देगा। मैनेजमेंट ने पूर्व डच खिलाड़ी रेयान टेन डोशेट और अभिषेक नायर को असिस्टेंट कोच की भूमिका में शामिल किया है। तो वहीं टी. दिलीप फील्डिंग कोच की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं जबकि साईराज बहुतुले को मैनेजमेंट ने टीम इंडिया (Team India) के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल किया है।

इसे भी पढ़ें – मोर्ने मोर्केल नहीं बन पाए टीम इंडिया के बोलिंग कोच, जय शाह ने अपने बचपन के दोस्त को सौंपी जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...