Team India Squad For T20 World Cup 2026 Squad: भारतीय क्रिकेट टीम के हाल ही में असिस्टेंट कोच रहे अभिषेक नायर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्क्वाड का चयन कर लिया है और उन्होंने बता दिया है कि कौन 15 खिलाड़ी हमें स्क्वाड में नजर आने वाले हैं। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
अभिषेक नायर ने बताई भारत की T20 World Cup 2026

दरअसल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया और इसी दौरान स्टार स्पोर्ट्स में शो के दौरान अभिषेक नायर ने बताया कि जो टीम इस सीरीज के लिए चुनी गई है वही टीम हमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भी खेलते दिखाई देगी। यानी यही सेम 15 खिलाड़ी हमें वहां भी नजर आएंगे।
अभिषेक शर्मा ने बताया कि यही 15 खिलाड़ी हमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में नजर आ सकते हैं बशर्ते कोई खिलाड़ी इंजर्ड ना हो। उन्होंने इस बात को सही भी बताया, क्योंकि यह सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं और इंडिया को लगातार दूसरी ट्रॉफी जीत में मदद कर सकते हैं।
सूर्या और गिल करेंगे कप्तानी
इस समय इंडियन टी20 टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल रहे हैं। सूर्या कप्तान जबकि गिल उपकप्तान का पद संभाल रहे हैं। दोनों का ट्रैक रिकार्ड काफी शानदार रहा है और यही दोनों हमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में इंडियन क्रिकेट टीम की अगुआई करते दिखाई देंगे।
#T20WorldCup squad ready for #TeamIndia? 👀💥#AbhishekNayar suggests that India’s prep to defend the crown has already begun, starting with the 5-match #INDvSA T20 series! 🇮🇳🏆#INDvSA 1st T20I 👉 TUE, 9th DEC, 6 PM! pic.twitter.com/8pclhooKfG
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 4, 2025
ये सभी खिलाड़ी हैं स्क्वाड में शामिल
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जिन खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है उनमें सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), संजू सैमसन (WK), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है।
ऐसे में यही सब खिलाड़ी हमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में दिखाई दे सकते हैं। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और इसमें इंडियन क्रिकेट टीम को अपने पहले मुकाबले में अमेरिका से भिड़ना है।
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (C), शुभमन गिल (VC), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), संजू सैमसन (WK), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।