Abhishek Nayar: भारत में इस समय चारों ओर आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को उनके पद से हटाने का फैसला कर लिया है।
खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई उन्हें उनके पद से हटा रही है और उनकी जगह यह जिम्मेदारी एक अन्य खिलाड़ी संभालता दिखाई देगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर अब टीम इंडिया का अगला बैटिंग कोच कौन होगा।
कोचिंग स्टाफ का हिस्सा नहीं रहेंगे Abhishek Nayar
बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि बोर्ड ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से छटनी करने का फैसला किया है। इस छटनी के तहत असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) और फील्डिंग कोच टी दिलीप (T Dilip) को बाहर किया जाएगा। ऐसे में इस दौरान अब बैटिंग कोच की भूमिका सीतांशु कोटक (Sitanshu Kotak) निभाते नजर आएंगे।
सीतांशु कोटक करेंगे बल्लेबाजों का मार्गदर्शन
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही सीतांशु कोटक को भारत के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बना लिया था और अब वह बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले हैं।
पहले अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) और सितांशु कोटक दोनों मिलकर बैटर्स को ट्रेन करते थे। लेकिन अब सारी जिम्मेदारी कोटक के कंधों पर रहने वाली है। बता दें कि फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी अब रियान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate) संभालते दिखाई देने वाले हैं।
According to Espncricinfo, The BCCI has terminated Abhishek Nayar’s contract.#AbhishekNayar #BCCI pic.twitter.com/3iD84p7Vsj
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) April 17, 2025
इंग्लैंड से सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बताते चलें कि इंडियन टीम (Indian Cricket Team) को अब आईपीएल की समाप्ति के बाद अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान आईपीएल के अंत तक कर देगी। ज्ञात हो कि इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: तलाक लेने के बाद बड़े ही खूंखार हो गए हैं ये 2 खिलाड़ी, दोनों बल्लेबाजों पर खूब उतार रहे पत्नी का गुस्सा