Abhishek Nayar : T20 विश्वकप जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखे गए थे. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह टीम में गौतम गंभीर को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं अब टीम इंडिया में एक और बड़ा बदलाव हुआ है. टीम के बैटिंग कोच को बदल दिया गया है. वहीं एक ऐसे खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसने अपने करियर में 11 हज़ार रन बनाए हैं. हैरत की बात ये है कि इस खिलाड़ी ने अब तक कोई भी मुकाबला टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
Abhishek Nayar की हुई छुट्टी
कोच गौतम गंभीर के टीम में आने के बाद से ही टीम ने कई बड़े मुकाबले जीते तो वहीं टीम ने कई अहम और बड़े मुकाबले गंवाए. टीम ने बॉर्डर गावस्कमें शर्मर ट्रॉफी नाक हार हासिल की. जिसके बाद टीम के अंदर कई तरह के सवाल उठने लगे. ड्रेसिंग रूम की खबरों को भी बाहर लीक करने की बात उठने लगी थी. इसमें जिसका नाम आया था वो थे टीम इंडिया के सहायक बैटिंग कोच अभिषेक नायर. अभिषेक और को अभी सिर्फ 8 ही महीने हुए थे कि उनपर इस तरह के गंभीर आरोप लगना शुरू हो गए थे. वहीं अब इसपर BCCI ने बड़ा एक्शन लिया है. BCCI ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
वहीं आपको बता दें, अभिषेक नायर की जगह टीम में किसी को शामिल नहीं किया गया है. बता दें अभिषेक टीम इंडिया के सहायक बैटिंग कोच थे, टीम इंडिया के बैटिंग कोच के रूप में सीतांशु कोटक सेवा देते आए हैं और वो इस पद पर बने रहेंगे. बता दें सीतांशु एक बड़े अनुभवी बल्लेबाज है. घरेलू क्रिकेट में सीतांशु सौराष्ट्र के लिए मुकाबले खेलते थे. अपने करियर में सीतांशु ने 11 हज़ार से भी अधिक रन बनाए है. हालांकि वो कभी टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहन पाए.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सीतांशु के नाम 130 मुकाबलों में 8061 रन है. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 168 रन है. वहीं अभी सीतांशु ही टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे और टीम की कमान को संभाले रहेंगे.
ये भी पढ़ें: मातम में बदला IPL 2025, चलते मैच के दौरान इस दिग्गज अंपायर की हुई मौत