अभिषेक-ऋतुराज ओपनर, ईशान किशन विकेटकीपर, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए गंभीर ने तैयार की खूंखार प्लेइंग XI 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. हालाँकि, अब उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल गई है और वे वापसी करते हुए दिखाई देंगे.

किशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से सीधे पंगा लिया था और इसी वजह से उन्हें टीम से और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को शामिल किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan हो सकते हैं विकेटकीपर

अभिषेक-ऋतुराज ओपनर, ईशान किशन विकेटकीपर, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए गंभीर ने तैयार की खूंखार प्लेइंग XI 2

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. उन्हें इस भूमिका के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.

बता दें कि ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें टी-20 श्रृंखला में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. तो वहीं किशन फिलहाल चोटिल चल रहे हैं लेकिन टी-20 सीरीज से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है.

अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं ओपनिंग

बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में हेड कोच गौतम गंभीर सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल कर सकते हैं. गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा उनके साथी के रूप में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम में अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया जा सकता है. अभिषेक ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच के दौरान भारत के लिए खेलते हुए शतक भी लगाया था. इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

अगर इस श्रृंखला के पहले मैच की बात करें तो ये मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा, जबकि 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इसके अलावा तीसरा मुकाबला तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

इस प्रकार हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…..16 चौके-4 छक्के… सहवाग से भी खतरनाक निकला ये बल्लेबाज, जड़ा टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक